दरभंगा के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 29 अगस्त को जॉब कैंप का आयोजन, जानें उम्र सीमा…

Darbhanga News: दरभंगा के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर से रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं. संयुक्त श्रम भवन दरभंगा में 29 अगस्त को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

By Abhinandan Pandey | August 25, 2024 1:56 PM

Darbhanga News: दरभंगा के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर से रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं. संयुक्त श्रम भवन दरभंगा में 29 अगस्त को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम के 3 बजे तक किया जाएगा. 18 से 32 साल के युवक इस जॉब कैंप में अपना भाग्य अजमा सकते हैं.

बता दें कि फील्ड एसिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर चयनित युवकों की बहाली की जाएगी. युवाओं का चयन इन्टरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जॉब कैंप में कुल 50 सीट निर्धारित किए गए हैं. बहाली Bharat Financial Inclusion LTD की ओर से होगी. बता दें कि इस जॉब कैंप की जानकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय ने दी है.

ये भी पढ़ें: पाटलिपुत्र और छपरा के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानिए कहां से और कितने बजे खुलेगी यह ट्रेन…

चयनित अभ्यर्थी को इतना मिलेगा वेतन

सहायक निदेशक (नियोजन) ने कहा कि इस जॉब कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को 10,500 रुपए (Fresher) और अनुभवी अभ्यर्थी को साक्षात्कार के आधार पर वेतन सहित अन्य मुफ्त आवास इनसेंटिव, फ्यूल खर्च प्रतिमाह दिया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को दरभंगा और मधुबनी में रोजगार दिया जाएगा. भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के पास दो पहिया वाहन और लाइसेंस होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें: अब पटना में पार्किंग ढूढने के लिए नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत, मल्टीलेवल ट्विन पार्किंग जल्द बनकर होगी तैयार…

जॉब कैंप में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य

दरभंगा जन-सम्पर्क के उपनिदेशक सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैंप में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं. जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को जिला नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं या नियोजनालय कार्यालय में भी जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

युवा अपने बायोडाटा में सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य प्रमाण पत्र जॉब कैंप में लेकर आएं. इस कैंप में भाग लेना बिल्कुल निःशुल्क है.

साइकोसिस और मेनिया की शिकार होकर बर्बाद हो रही हैं दुष्कर्म पीड़िताएं

Next Article

Exit mobile version