Darbhanga News: बिहार के दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के उजुआ गांव में कोसी नदी में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यह घटना उस समय हुई जब नौ लोग मवेशियों के लिए चारा लेकर लौट रहे थे. हादसे में नाव पर सवार सभी लोगों ने अपनी जान बचाने की कोशिश की जिसमें से आठ लोग तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 12 वर्षीय स्वाति कुमारी लापता हो गई है.
घटना की सूचना मिलते हाई प्रशासन ऐक्शन में दिखी
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जिस स्थान पर नाव पलटी वहां एक बड़ा गड्ढा था. जिसके कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया. इस घटना के बाद से स्वाति की मां रुस्तम देवी बहुत परेशान हैं. वो अपने बच्चे की वापसी की उम्मीद कर रही हैं. स्थानीय लोगों ने घटना के तुरंत बाद प्रशासन को सूचित किया और खोज-बीन शुरू कर दी.
BDO ने क्या कहा
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वे घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर लापता बच्ची की खोजने का प्रयास जारी है. हालांकि, NDRF टीम की उपलब्धता न होने के कारण स्थानीय गोताखोरों पर ही भरोसा करना पड़ रहा है.
पंचायत के लोग भी बच्ची की खोजबीन में लगे
जिला के पंचायत के लोग भी बच्ची की खोजबीन में जुटे हुए हैं. एक स्थानीय ग्रामीण सूरज राय ने बताया कि रात भर से कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था. जिस वजह से यह हादसा हुआ. इस समय गांव में गमगीन माहौल है, और सभी की नजरें नदी पर टिकी हैं.
Also Read: गंडक और कोसी में जलस्तर उफान पर, मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों में प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
लोगों को सतर्क रहने के निर्देश
प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. स्वाति कुमारी की खोज में सभी जुटे हुए हैं, और उम्मीद है कि वह जल्द ही सुरक्षित वापस लौटेगी. इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है, और सभी लोग इस संकट की घड़ी में एकजुट हैं.