Darbhanga News: आपसी दुश्मनी का बदला, बिजली के खंभे में बांधकर युवक की पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के जलवार पंचायत स्थित राजारौली गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. राम किशुन साह को गाय के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने बिजली के  पोल में रस्सी से हाथ-पैर बांध कर बांस की करची से पिटाई करने की घटना सामने आया है .

By Anshuman Parashar | July 26, 2024 6:30 PM
an image

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के जलवार पंचायत स्थित राजारौली गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. राम किशुन साह को गाय के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने बिजली के  पोल में रस्सी से हाथ-पैर बांध कर बांस की करची से पिटाई करने की घटना सामने आया है . हांलाकि घटना के बाद पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई  है. वही आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है. 

मानवता के नाम पर कलंक

पीड़ित राम किशुन साह ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि 22 जुलाई को गांव के सुजीत ठाकुर, पवन ठाकुर, पवन ठाकुर की पत्नी, कल्लू कुर्मी व हीरा राम की पत्नी ने  बेबुनियाद आरोप लगाकर कहा कि मैंने उनके गाय के साथ गलत हरकत किया है. जब कि मैने इस तरह की कोई गलत काम नहीं किया है. इसी आक्रोश में उपरोक्त लोगों ने एक जुट होकर पोल से बांध दिया. पवन ठाकुर ने चींटी का छाता मेरे उपर रखकर बांस की करची से बुरी तरह से मेरी पिटाई की. 

आपसी दुश्मनी का बदला लिया

पीड़ित राम किशुन साह ने कहा कि इनलोगो ने चप्पल से हमला कर जख्मी करने के साथ अगरबत्ती से पैर को जला दिया. इस बीच पवन ठाकुर ने जेब से दो हजार रूपया निकाल लिया और सभी लोग दुर्व्यवहार कर रहे थे, और गांव में बिना कपड़े का घुमाने की भी साजिश कर रहे थे. हंगामा  की आवाज से गांव के लोग एकत्रित हो गए. जहां लोगों ने आरोपियों का विरोध किया जिस कारण मैं बच सका. ये सभी लोग पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए मेरे साथ ऐसा घिनौना हरकत किए .

ये भी पढ़े : रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 अपराधी गिरफ्तार

आरोपियों को गिरफ़्तार करने का आदेश

वही थानाध्यक्ष बीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर सहायक दारोगा अनिल तिवारी को सौंप कर सभी आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा है. वही उन्होंने कहा कि घटना के बाद सभी फरार हैं. पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कारवाई की जा रही है. 

Exit mobile version