बिहार में ड्राइविंग सीख रहे शख्स ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौत, सदमे में ड्राइवर के भाई ने तोड़ा दम

बिहार के दरभंगा में कार चलाना सीख रहे युवक ने दो लोगों को रौंद दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. खबर सुनकर सदमें में चालक के भाई ने भी दम तोड़ दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 15, 2025 11:49 AM

बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो ने दो लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक महिला जख्मी हुई है जिसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. एक निजी अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली सहित नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सदमे में वाहन चालक के भाई की जान चली गयी. पुलिस मामले की जसंच में जुटी हुई है.

नयी स्कॉर्पियो चलाना सीख रहा था शख्स, दो लोगों को रौंदा

मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय स्कॉर्पियो मालिक अमरनाथ भंडारी ने नई स्कॉर्पियो की खरीद की थी और दोनार से नाका नंबर 5 वाली सड़क पर शनिवार की सुबह कार चलाना सीख रहे थे. इस दौरान चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और सामने जा रहे दो लोगों को रौंद दिया. दोनों को रौंदते हुए गाड़ी सामने बिजली के खंभे से टकरा गयी. घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोग आक्रोशित होकर मौके पर पहुंच. वाहन चालक किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल गया.

ALSO READ: भागलपुर में पीएम मोदी की जनसभा के लिए दर्जन भर से अधिक मंत्रियों की लगी ड्यूटी, JDU नेताओं को भी मिला टास्क

एक व्यक्ति की मौत, सदमे में ड्राइवर के भाई की भी गयी जान

मृतक की पहचान भठियारिसराय निवासी छीतन सहनी 65 वर्ष रूप में हुई है. वहीं घायल महिला की पहचान राधा देवी के रूप में कई गई है. जख्मी महिला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वाहन चालक के भाई की भी तबीयत बिगड़ गयी और उसकी मौत सदमे के कारण हो गयी. मृतक दुर्घटनाग्रस्त वाहन मालिक का भाई प्रेमनाथ भंडारी है.

बोले थानाध्यक्ष…

इस घटना को लेकर कोतवाली थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती करवाया है. वहीं मृतक छीतन सहनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version