Darbhanga News : दरभंगा-समस्तीपुर मार्ग को फोरलेन बनाने का आयुक्त ने दिया निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने प्रमंडल के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्माणाधीन सड़कों के कार्य की प्रगति की शुक्रवार को समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:01 PM

दरभंगा.

प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने प्रमंडल के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्माणाधीन सड़कों के कार्य की प्रगति की शुक्रवार को समीक्षा की. इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीनों जिले के वरीय अधिकारी जुड़े थे. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन सड़कों को निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें. दरभंगा से समस्तीपुर जाने वाली टू लाइन सड़क को चार लेन में करने का निर्देश दिया. कहा कि इसके लिए जो भी आवश्यक प्रक्रिया है, उसे शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें. भू अर्जन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया. कहा यह बहुत महत्वपूर्ण रोड है. इसको फोर लेन में किया जाना जरूरी है.

शहर के फ्लाइ ओवर ब्रिजों के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा

दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में बनने वाले फ्लाइ ओवर ब्रिज दिल्ली मोड, चट्टी चौक, पंडासराय, बाघ मोड, दोनार आदि की विस्तृत समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया की निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण करें, जिससे दरभंगा को सड़क जाम से मुक्ति मिले.

दरभंगा- आमस फोरलेन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश

आमस फोरलेन के कार्य में तेजी लाने के लिए कई आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. निर्माणाधीन एम्स के बगल से भी चार लेन सड़क बनाया जाएगा. इससे नागरिकों को काफी सुविधा होगी. इसके निर्माण से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. कहा कि सड़कों के निर्माण में भू अर्जन बाधक नहीं होना चाहिए. इसके अलावे रामनगर, रोसड़ा, बहेड़ी, समस्तीपुर और मधुबनी के कई सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा की. बैठक में आयुक्त के सचवि सत्येंद्र कुमार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, जिला भू- अर्जुन अधिकारी बालेश्वर प्रसाद, उप-निदेशक सूचना एवं जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि बैठक में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version