Darbhanga Special Train: Diwali and Chhath को लेकर दरभंगा, जयनगर से चलेगी train,17 अक्तूबर से 10 नवंबर तक

Darbhanga Special Train- दीवाली व छठ के मद्देनजर दरभंगा व जयनगर से गाड़ियां Trainचलेगी. 17 अक्तूबर से 10 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली के आठ फेरे लगायेगी. जयनगर व आनंद विहार के बीच 18 अक्तूबर से 12 नवंबर तक विशेष गाड़ी का परिचालन होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2022 5:01 AM

दरभंगा. दीपावली व छठ को लेकर ट्रेन की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने दो पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह दोनों गाड़ियां दिल्ली के लिए अगले महीने से चलेंगी. एक ट्रेन नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 17 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच जहां चलेंगी, वहीं दूसरी गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर के बीच 18 अक्तूबर से 12 नवंबर के बीच चलायी जायेगी. हालांकि त्योहार के मौके पर घर लौटने वाले परदेसियों की भीड़ को देखते हुए ये दोनों गाड़ियां भी नाकाफी ही साबित होंगी. कारण, दोनों ट्रेनों को सप्ताह में दो दिन चलाये जाने की योजना है.

18 अक्तूबर से 11 नवंबर तक परिचालित होगी

रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार 01670 नंबर से स्पेशल ट्रेन 17 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को शाम 7.25 में नई दिल्ली से ट्रेन खुलेगी. यह गाड़ी वाया मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, पनियहवा, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी के रास्ते अगले दिन अपराह्न चार बजे दरभंगा पहुंचेगी. दरभंगा से 01669 नंबर से स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगल व शुक्रवार को 18 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच परिचालित होगी. दरभंगा से शाम छह बजे खुलने वाली यह गाड़ी अगले दिन शाम 4.40 बजे यात्रियों को नई दिल्ली पहुंचायेगी.

पूजा स्पेशल ट्रेन का देखें सूची

आनंद विहार से 01668 नंबर की पूजा स्पेशल 18 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगल व शुक्रवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी वाया पटना यहां आयेगी. आनंद विहार से मुरादाबार, बरेली, लखनऊ, सीतापुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर में ठहराव के बाद अगले दिन सुबह 11.30 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी. पांच मिनट के ठहराव के बाद 11.35 बजे रवाना हो जायेगी, जो मधुबनी के रास्ते जयनगर दोपहर 1.35 में पहुंचेगी. 01667 जयनगर-आनंद विहार का परिचालन 19 अक्तूबर से 12 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार व शनिवार को होगा. जयनगर से अपराह्न 3.30 बजे खुलने वाली यह ट्रेन अगले दिन शाम सात बजे यात्रियों को आनंद विहार टर्मिनल पहुंचायेगी.

वेटिंग मिलना भी बंद हो गया

रोजी-रोटी व पढ़ाई के लिए इस इलाके के प्राय: सभी परिवार का कोई न कोई सदस्य महानगर में रहता है. ऐसे लोगों ने होली व दीवाली-छठ पर घर आने की परंपरा सी बना रखी है, लेकिन ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने की वजह से बड़ी संख्या में इच्छुक परदेसी त्योहार के मौके पर भी अपने घर नहीं लौट पाते. ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति यह है कि दिसंबर तक किसी भी गाड़ी में आरक्षण नहीं मिल रहा. त्योहार की तिथि के आसपास के दिनों का तो वेटिंग मिलना भी बंद हो गया. ऐसे में महज दो जोड़ी पूजा स्पेशल देना नाकाफी ही साबित होगा.

सिर्फ दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल चलाये जाने की घोषणा

अभी तक मात्र दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल चलाये जाने की घोषणा की गयी है, जबकि आरक्षित टिकट को लेकर मुंबई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद आदि की ट्रेनों में मारामारी कमोबेश एक समान है. यहां बता दें कि इस बार दीपोत्सव अगामी 24 अक्तूबर तथा लोक आस्था का महापर्व छठ 30-31 अक्तूबर को है.

Next Article

Exit mobile version