दरभंगा मुंबई रूट पर विमान सेवा की लेटलतीफी से यात्रियों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. मुंबई की यात्रा करने पहुंचे यात्रियों को फ्लाइट संख्या एसजी 115 के सुबह 10.50 बजे के बजाय शाम करीब चार बजे यहां पहुंचने की जानकारी दी गयी. इसे लेकर यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. फ्लाइट पकड़ने पहुंचे एक दर्जन से अधिक यात्रियों ने सुबह 09.30 बजे हंगामा कर दिया. इसे लेकर टर्मिनल पर अफरातफरी मच गयी.
पैसेंजरों का कहना था कि फ्लाइट में विलंब को लेकर सूचना नहीं दी गयी. इस कारण वे सुबह-सबेरे एयरपोर्ट पहुंच गये. यहां पहुंचने के बाद मुंबई से दरभंगा पहुंचने वाली फ्लाइट के पांच घंटे से अधिक विलंब होने की जानकारी दी गयी. स्थिति को संभालने के लिए कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर मामला शांत हुआ. बताया गया कि दरभंगा से मुंबई जाने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 116 शाम चार बजे के बाद यात्रियों को लेकर यहां रवाना हुई, जबकि फ्लाइट का नियत समय सुबह 10.50 बजे है.
विमान को लेकर कर्मी नहीं देते जानकारी
मुंबई की फ्लाइट पकड़ने आए नीतीश शाह ने कहा कि दरभंगा से मुंबई की स्पाइस जेट की फ्लाइट 10 बजकर 50 मिनट पर थी, लेकिन बिना किसी नोटिस के फ्लाइट का समय दोपहर 03. 55 बजे कर दिया गया. कहा कि अभी तक यह भी कंफर्म नहीं है कि उस समय पर विमान जायेगा या नहीं. कहा कि कर्मी कुछ बता भी नहीं रहे. नीतीश ने कहा कि आने जाने के खर्चा के साथ समय भी बर्बाद हो गया. यात्रियों को बाहर बैठा दिया गया है. गर्मी से यात्रियों का हाल बेहाल है. एयरपोर्ट पर सुविधा नहीं है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.