12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: पोखरों का शहर दरभंगा का लौटेगा पुराना परिचय: मंत्री

Darbhanga News:पोखर हमारी संस्कृति और भौगोलिक बनावट को दर्शाता है. कई जगह पोखरों का अतिक्रमण कर लेने की बात सामने आयी है.

Darbhanga News: दरभंगा. पोखर हमारी संस्कृति और भौगोलिक बनावट को दर्शाता है. कई जगह पोखरों का अतिक्रमण कर लेने की बात सामने आयी है. सीएम के निर्देश पर तीन तालाबों के कायाकल्प के लिए 75 करोड़ की दी गयी योजना अपर्याप्त है. इसके अलावा कई पोखर हैं, जिसके जीर्णोद्धार की जरूरत है. पोखरों का शहर कहे जाने वाले दरभंगा शहर का पुराना गौरवशाली इतिहास लौटेगा. ये बातें नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कही. वे शनिवार को नगर निगम परिसर में 12 योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने तालाबों का पुराना गौरव लौटाने के लिए नगर आयुक्त को अतिक्रमित पोखरों का विस्तृत ब्यौरा विभाग को भेजने का आदेश दिया. कहा कि विभाग इस पर खुद पहल करेगा. सौंदर्यीकरण का कार्य विभाग करेगा.

585.35 लाख की लागत से पांच योजनाओं की आधारशिला रखने के साथ ही 109.27 लाख की लागत से सात योजनाओं का उद्घाटन रिमोट से करने के अलावा मंत्री ने तीन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 1.50 लाख रुपये का समूह ऋण व्यवसाय के लिए दिया. 10 आवास लाभुकों को चाबी सौंपी. इससे पूर्व मेयर अंजुम आरा ने मंत्री को मिथिला पेंटिंग भेंट कर स्वागत किया. नगर विधायक संजय सरावगी ने पाग, चादर पहनाकर सम्मानित किया. मंत्री ने जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को नोट किया. निगम के पास अपना डपिंग ग्राउंड नहीं होने के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि इसके लिये विभाग राशि दे रहा है. जल्द ही उस दिशा में कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान डिप्टी मेयर नाजिया हसन भी उपस्थित थी.

दूर की जायेगी अभियंताओं की किल्लत

जनप्रतिनिधियों के संवाद के बावत मंत्री ने कहा कि वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद में चर्चा हुई है. समीक्षात्मक बैठक में समीक्षा भी करेंगे. बड़ी योजनाएं गुणवक्तापूर्ण ससमय पूरी होनी चाहिए. इसके लिए विभाग प्रयत्नशील है. योजनाओं के सही क्रियान्वयन की आवश्यकता है. चालू माह में ही अभियंताओं की कमी की समस्या को दूर कर लिया जायेगा. बुडको को लेकर चल रही दुविधा को भी दूर किया जायेगा.

जप्र के मान-सम्मान का विशेष ध्यान

योजना संबंधित जानकारी समीक्षा बैठक में सांसद गोपालजी ठाकुर व नगर विधायक संजय सरावगी ने दी है. सरकार का पूरा ध्यान विकास के साथ-साथ विश्वास में है. पार्षद व जनप्रतिनिधियों का सम्मान बढ़े, जो दुविधा है, उसका निराकरण किया जायेगा. जलापूर्ति योजना, स्वच्छता योजना, सड़क व नाला निर्माण में केंद्र व राज्य सरकार राशि आवंटन कर रहा है. 2014 के अहम फैसलों में एक अहम फैसला पंचायती राज व्यवस्था का अधिकार देना है. पीएम ने महात्मा गांधके सपनों को साकार करने के रुप में दिया है. प्रदेश सरकार भी उस सपने को साकार करने के लिये जमीन पर उतारेगी.

चालू वित्तीय वर्ष में खर्च होंगे 44 करोड़

सीएम समग्र विकास योजना अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में करीब 44 करोड़ रुपये दरभंगा जिला में खर्च होगा. नियमाकूल समय पर स्थायी व सामान्य बोर्ड की बैठक हो, इसकी भी जिक्र उन्होंने किया.

जलजमाव की समस्या का हो रहा स्थायी निदान: सरावगी

इस अवसर पर नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि शहर को 500 करोड़ रुपये से अधिक की योजना मंत्री ने दिया है. संवाद बैठक में पार्षदों ने जलजमाव की समस्या को उठाया. मंत्री निदान करने पहुंच गये हैं. सांसद गोपालजी ने नाले का विषय उठाते था. चट्टी चौक से दोनार तक नाला निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये का डीपीआर बना प्रदेश सरकार द्वारा निर्माण करने की बात कही थी. आज नारियल फोड़ चट्टी चौक पर कार्य का शुभारंभ कर दिया है. दोनार से टिन्ही पुल के अंश भाग का भी कार्य प्रारंभ हो गया है.

मंत्री के समक्ष सांसद ने उठाया शहर के गुम हुए तालाबों का मुद्दा

नगर विकास विभाग के मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई समीक्षात्मक बैठक में सांसद गोपालजी ठाकुर ने शहर के कई तालाबों का वजूद खत्म कर दिये जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकारी नक्शा में मौजूद सैकड़ों सरकारी तालाब धरातल से विलुप्त हो गये. उन तालाबों की जमीन का भू माफियाओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से अतिक्रमण कर निजी उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने इस दिशा में मंत्री से ठोस पहल का आग्रह किया. सांसद ने सरकारी नक्शा में मौजूद लेकिन धरातल से गुम हुए सैकड़ों तालाबों के मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए मंत्री से कहा कि उनकी अध्यक्षता में पिछले दिनों सम्पन्न दिशा की बैठक में अधिकारियों ने सिर्फ 34 तालाब के अस्तित्व में पाए जाने की रिपोर्ट दी, जो आश्चर्यजनक है. कारण इतने बड़े पैमाने पर जमीनों की हो रही हेराफेरी में नगर निगम तथा जिला प्रशासन मूक रहकर क्यों देखता रहा. सांसद डा ठाकुर ने इन सभी तालाबों का नक्शा के हिसाब से जमीन की मापी सीमांकन तथा अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का आग्रह किया. सांसद ने नगर निगम द्वारा आज किए गए विभिन्न विकासात्मक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास के मुद्दे पर एक नया आयाम स्थापित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें