Darbhanga News : बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में दरभंगा की सिमरन भगत ने पायी सफलता

बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में दरभंगा की सिमरन भगत ने सफलता प्राप्त की है. अपने कोटि में सिमरन को प्रदेश स्तर 10वां स्थान प्राप्त हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 12:13 AM
an image

दरभंगा. बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में दरभंगा की सिमरन भगत ने सफलता प्राप्त की है. अपने कोटि में सिमरन को प्रदेश स्तर 10वां स्थान प्राप्त हुआ है. लालबाग निवासी शंकर कुमार भगत उर्फ दिलीप भगत एवं उषा भगत की पुत्री तथा स्व. गंगा भगत की पौत्री सिमरन ने बारहवीं तक की पढ़ाई होली क्रॉस स्कूल दोनार से पूरी की. सिंहगढ़ लॉ कॉलेज, पुणे से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. दिल्ली हाइकोर्ट में वकालत के साथ सिमरन न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गई. तैयारी के दौरान ही एलएलएम की डिग्री, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से हासिल की. सिमरन अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बहन एवं शिक्षकों को दी है. उसका कहना है कि बिहार न्यायिक सेवा में सफल होने के पीछे कड़ी मेहनत एवं परिवार का सहयोग रहा. बताया कि तैयारी की यात्रा कठिनाइयां भरी रही, लेकिन समर्पण और अनुशासन से इसे संभव बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version