Darbhanga News :दरभंगा. जिले के 450 नियोजित शिक्षकों का अब तक इ शिक्षाकोष पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं है. बार-बार निर्देश के बावजूद कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई है. इसको लेकर स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने विभिन्न प्रखंडों के संबंधित शिक्षकों की सूची जारी की है तथा प्रखंडवार तिथि का निर्धारण किया है. संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं लेखा सहायक को संलग्न सूची में अंकित शिक्षकों से विहत प्रपत्र में डाटा अंकित करते हुए कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है. उन्होंने इसे अंतिम मौका बताते हुए उपस्थित नहीं होने की स्थिति में कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की बाध्यता जतायी है. प्रखंडवार रोस्टर के अनुसार 20 सितंबर को अलीनगर, बहादुरपुर, बहेड़ी, बेनीपुर, बिरौल एवं गौड़ा बौराम प्रखंड के संबंधित शिक्षकों का डाटा अपडेट से संबंधित कार्य स्थापना कार्यालय में किया जाएगा. 21 सितंबर घनश्यामपुर, हायाघाट, जाले, केवटी, किरतपुर एवं 23 सितंबर को कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, मनीगाछी, सिंहवाड़ा तथा तारडीह प्रखंड के शिक्षकों के लिए निर्धारित है. अंतिम दिन 24 को नगर, सदर एवं हनुमाननगर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों से संबंधित डाटा का अपडेशन कार्य किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है