– सत्र 2024-28 के मेजर, माइनर एवं एमडीसी विषयों की प्रायोगिकी व मौखिकी परीक्षा की तिथि जारी मेजर विषयों की परीक्षा 28 फरवरी से दो मार्च तक – माइनर विषयों की तीन से पांच मार्च छह व सात मार्च को होगी दरभंगा. लनामिवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 के मेजर, माइनर एवं एमडीसी विषयों की प्रायोगिकी व मौखिकी परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. जारी कार्यक्रमानुसार मेजर विषयों की परीक्षा 28 फरवरी से दो मार्च तक, माइनर विषयों की तीन से पांच मार्च तक तथा एमडीसी विषयों की प्रायोगिक व मौखिकी परीक्षा छह व सात मार्च को होगी. सभी परीक्षाएं गृह केंद्रों पर होगी. साथ ही विश्वविद्यालय ने कहा है कि जिन विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है, वैसे विषयों की परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय के निर्धारित कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है. ऐसे विषयों के लिए समस्तीपुर में वीमेंस कॉलेज में गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत एवं नाट्य विषय की परीक्षा होगी. वहीं बीआरबी कॉलेज में विज्ञान के सभी विषय एवं भूगोल की परीक्षा होगी. बेगूसराय में एसके महिला कॉलेज में गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत एवं नाटक तथा जीडी कॉलेज में विज्ञान संकाय के सभी विषय व भूगोल की परीक्षा होगी. मधुबनी में आरके कॉलेज तथा दरभंगा में एमएलएसएम कॉलेज में सभी विषयों की परीक्षा ली जायेगी. प्रधानाचार्यों को कहा गया है कि बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति अपने स्तर से करेंगे. साथ ही प्रायोगिक व मौखिकी परीक्षा का अंक विश्वविद्यालय द्वारा तैयार पोर्टल कें माध्यम से ऑनलाइन भेंजेंगे एवं अंक पत्रक की दो प्रति डाउनलोड कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे तथा एक प्रति विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को उपलब्ध करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है