दिल्ली जाने के लिए पिता छोड़ आये सकरी जंक्शन, सुबह पेड़ से लटकती मिली लाश

रस्सी से लटकता एक युवक का शव मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 12:39 AM

मनीगाछी (दरभंगा). सकरी चीनी मिल के नजदीक आम के बगीचा से शुक्रवार को रस्सी से लटकता एक युवक का शव मिला. उसकी पहचान राघोपुर पश्चिमी पंचायत के कायस्थ कबई निवासी सुशील झा के पुत्र सुभाष झा के रूप में हुई. बताया जाता है कि सुबह में निकले लोगों ने शव को पेड़ से लटकता देखा. यह खबर फैलते ही वहां भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मामले में मृतक के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें बेटे को मानसिक रूप से बीमार बताया है. कहा कि गुरुवार को वह पुत्र सुभाष को दिल्ली जाने के लिए 15 सौ रुपये देकर सकरी तक पहुंचाकर घर लौट गये थे, लेकिन दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के बदले उसने आत्महत्या कर ली. इस मामले में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर शव परिजन को सौंप दिया है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सुभाष का पड़ोस के किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के घरवालों को इस बात की जानकारी होने पर सुभाष को अपने मामा के घर माऊबेहट से बुलाकर गुरुवार को काफी डांट-फटकार लगायी. पिता को भी काफी हिदायत दी. पिता उसे कुछ पैसे देकर काम करने के लिए दिल्ली भेज रहे थे. उन्होंने उसे सकरी तक पहुंचा भी दिया था, लेकिन उसने दिल्ली नहीं जाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि प्रेम-प्रसंग में उसकी हत्या कर आत्महत्या का स्वरूप दिया जा रहा है. वैसे जांच के बाद ही पता चलेगा कि सुभाष झा की हत्या की गयी या उसने आत्महत्या की. वैसे यूडी कांड अंकित होने से इसके आसार भी कम ही बताये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version