Darbhanga News: संदिग्धावस्था में मिली विवाहिता की लाश, भाई ने गले में फंदा डाल हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी

Darbhanga News:नंदापट्टी निवासी बैजनाथ सिंह उर्फ बौकू पर बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए बहेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:02 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. अंटौर निवासी शिव पासवान ने नंदापट्टी निवासी बैजनाथ सिंह उर्फ बौकू पर बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए बहेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि उसकी बहन बमबम कुमारी की शादी वर्ष 2012 में नंदापट्टी निवासी बैजनाथ सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद चार बच्चे भी हुए, लेकिन शादी के बाद से ही बहनाई द्वारा बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा था. इसे लेकर कई बार आपसी पंचायत भी हुई, फिर भी वे अपनी हड़कत से बाज नहीं आये. तीन फरवरी की देर शाम नंदापट्टी के एक व्यक्ति ने बहन की हत्या पति द्वारा गले में फंदा लगाकर कर दिये जाने की सूचना दी. सूचना मिलते ही अपने भाई ललन पासवान व अन्य परिजन के साथ वहां पहुंचा तो बहन मृत अवस्था में पलंग पर पड़ी हुई थी. गर्दन में फंदे का काला निशान था. इससे उसकी हत्या गले में फंदा लगाकर करने जैसा प्रतीत हो रहा था. इसकी सूचना बहेड़ा थाना को दी गयी. इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए बहेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं शिव पासवान के आवेदन पर बैद्यनाथ सिंह के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजन को सौंप दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version