Darbhanga News: दो दिनों से लापता अधेड़ की लाश तालाब से बरामद
Darbhanga News:मो. अनवारूल हक उर्फ कव्वाल का शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया.
Darbhanga News: केवटी. स्थानीय थाना क्षेत्र के दिघियार निवासी 53 वर्षीय मो. अनवारूल हक उर्फ कव्वाल का शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मो. अनवारूल हक गत तीन फरवरी को सुबह करीब पांच बजे प्रतिदिन की तरह खेत की ओर फसल देखने गये थे. काफी रात हो जाने के बाद भी वापस नहीं पहुंचने पर परिजनों को आंशका हुई. परिजनों ने पुलिस को दूरभाष पर इसकी सूचना दी. इसी दौरान दिघियार गांव से सटे भटपोखर में चार फरवरी को स्थानीय कुछ लोगों ने जलकुंभी में मफलर देखा. पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जलकुंभी के नीचे से हक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम पांच फरवरी को किये जाने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गयी. इधर, पति की मौत की जानकारी मिलते ही इलाज कराने जयपुर गयी पत्नी सवाना खातून घर लौट आयी. बताया जाता है कि अनवारूल मजदूरी कर जीवन-यापन करते थे. परिजन ने पुलिस को डूबने से मौत हो जाने की जानकारी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है