Darbhanga News: आंगन से संदेहास्पद स्थिति में मिली युवक की लाश, भाई पर हत्या कर देने की आशंका

Darbhanga News: रैयाम थाना क्षेत्र के नयागांव में रविवार की सुबह करीब 10 बजे 40 वर्षीय अमोद दास का शव आंगन में पड़ा मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 11:07 PM

Darbhanga News: केवटी. रैयाम थाना क्षेत्र के नयागांव में रविवार की सुबह करीब 10 बजे 40 वर्षीय अमोद दास का शव आंगन में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी रैयाम पुलिस को दी. पुलिस वहां पहुंची. वहीं जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर-टू ज्योति कुमारी भी पहुंची. घटना स्थल की जांच की. पुलिस मृतक के बड़े भाई प्रमोद दास को हिरासत में लेकर इस मामले में पूछताछ कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया.

बढ़ई का काम करता था अमोद

स्थानीय लोगों के अनुसार, अमोद दास पियक्कड़ था. वह बढ़ई का काम कर जीवन-यापन करता था. शराब पीने के आरोप में दो बार पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी थी. नशा करने से आजिज होकर पत्नी ममता देवी अपने दो पुत्र के साथ पांच वर्षों से दिल्ली में रहकर जीवन-जापन कर रही है. अमोद दास दो भाई था. बड़ा भाई प्रमोद दास की पत्नी भी अपने बच्चों के साथ बाहर रहकर जीवन-जापन करती है. दोनो भाई के नशापान की लत से आजिज होकर दोनों की पत्नी बच्चों को लेकर बाहर रह रही हैं. दोनों भाई एक ही आंगन में बने दो कमरों में अलग-अलग रहते थे. खाना छोटा भाई ही बनाया करता था. रविवार को भी अमोद दास ने आंगन में बने चूल्हे पर चावल व सब्जी बनायी थी. इसी बीच उसका बड़ा भाई प्रमोद दास घर आया. अमोद दास पर जेब से एक हजार रुपये निकालने की बात पर दोनों उलझ गये. चर्चा के मुताबिक प्रमोद दास ने मारपीट कर अपने छोटे भाई की हत्या कर शव को आंगन में रख दिया. बताया जाता है कि अमोद दास का बड़ा बेटा धनिक कुमार की मौत वर्ष 2019 में गांव में ही डूबने से हो गयी थी. वहीं दो पुत्र 12 वर्षीय रजत कुमार एवं 10 वर्षीय अनिकेत कुमार के साथ पत्नी ममता देवी दिल्ली में रह रही है.

बड़े भाई से पूछताछ कर रही पुलिस

इस संबंध में एसडीपीओ सदर-टू ने बताया कि प्रथम दृष्टया अमोद दास की हत्या मारपीट करने से हुई प्रतीत हो रही है. घटना स्थल पर मृतक का चप्पल टूटा हुआ पाया गया है. शव को खींचकर आंगन में रखने के चिह्न मिले हैं. उसके बड़े भाई प्रमोद दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के बाद ही मामला का खुलासा हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version