Darbhanga News: मिथिला विवि में कल बदल जायेंगे दो संकायाध्यक्ष एवं तीन विभागाध्यक्ष

Darbhanga News:लनामिवि में एक फरवरी से सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान संकायाध्यक्ष तथा पीजी समाजशास्त्र, पीजी जंतुविज्ञान, पीजी रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष बदल जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 11:15 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में एक फरवरी से सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान संकायाध्यक्ष तथा पीजी समाजशास्त्र, पीजी जंतुविज्ञान, पीजी रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष बदल जायेंगे. इन सभी पदों पर कार्यरत प्राध्यापकों का कार्यकाल कल 31 जनवरी को पूरा हो जायेगा तो कुछ प्राध्यापक सेवानिवृत्त हो रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष के पद का दायित्व निभा रहे प्रो. प्रभाष चंद्र मिश्रा का 31 जनवरी को दो वर्षों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. विज्ञान संकायाध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे प्रो. प्रेम मोहन मिश्र 31 जनवरी को 65 वर्ष की आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं. पीजी समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे प्रो. शाहिद हसन का तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. वहीं जंतुविज्ञान विभागाध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे प्रो. अजय नाथ झा एवं पीजी रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे प्रो. प्रेम मोहन मिश्र 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

खाली हो जायेगा कई पदाधिकारियों का पद

बताया जाता है कि प्रो. प्रेम मोहन मिश्र एवं प्रो. अजय नाथ झा के 31 जनवरी को सेवानिवृति के कारण विवि में पदाधिकारी के पद एक फरवरी से खाली हो जायेगा. प्रो. मिश्र की सेवानिवृति से डब्ल्यूआइटी निदेशक तथा प्रो. झा की सेवानिवृति से कुलानुशासक, विवि खेल पदाधिकारी एवं प्राधिकार प्रभारी का पद खाली हो जाएगा. साथ ही इनके पदेन कई परिनियमित समिति, जांच समिति आदि में संयोजक या सदस्य के रूप में शामिल रहने के कारण वह पद भी खाली हो जायेगा. फिलहाल विवि ने इन सभी पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी नहीं की है.

शिकायत निवारण कोषांग प्रभारी का पद करीब एक महीना से खाली

पीजी हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो. चंद्र भानु प्रसाद सिंह की सेवानिवृत्ति के कारण शिकायत निवारण कोषांग प्रभारी का पद करीब एक महीना पहले से खाली चल रहा है. इसके कारण उस विभाग का काम बाधित है. बताया जाता है कि कार्यकालिक पद पर भी नियुक्ति के बजाय अधिकृत कर दिये जाने के कारण कुछेक अधिकारी समय सीमा से अधिक समय तक अधिकारी बने हुए हैं. कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने बताया कि संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष नियुक्त किये जाने के लिए संचिका बढ़ाई जा चुकी है. कुलपति का आदेश प्राप्त होते ही अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version