चेहल्लुम व कृष्णाष्टी शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय
चेहल्लुम तथा कृष्णाष्टमी पर्व को लेकर स्थानीय थाना पर थानाध्यक्ष विनय मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई.
अलीनगर. चेहल्लुम तथा कृष्णाष्टमी पर्व को लेकर स्थानीय थाना पर थानाध्यक्ष विनय मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर ध्यान रखने की आवश्यकता है. प्रशासन अपनी मुस्तैदी में कोई कमी नहीं करेगा. शांतिप्रिय लोगों से प्रशासन को भी हमेशा सहयोग की अपेक्षा रहती है. बताया कि चेहल्लुम के अवसर पर श्यामपुर का ताजिया जुलूस पुराने रास्ते से निकलकर खानकाह व फिर मुख्य सड़क से गांव होते पुनहद सीमा रन पड़ती पर संपन्न होगा. वहीं अलीनगर तथा इमामगंज के ताजिया का मिलान हाट गाछी मैदान में किया जाएगा. वहीं कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित होने वाले दसौत, गरौल तथा नरमा गांव में मेला से संबंधित कोई प्रतिनिधि नहीं थे. मिल्की गांव के तीन स्थानों पर होने वाली पूजा में एक मात्र प्रतिनिधि शिव शंकर झा ही पहुंचे थे. इसपर नाराजगी जताते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि बैठक में सभी आयोजकों को आना चाहिए था. नहीं आए हैं तो वहीं जाकर उनके साथ संवाद करेंगे. मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो. मुस्लिम आजाद, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अंसार हसन, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल मुखिया, भाजपा के मनोज यादव, जेकेएसएसवी मंच के अध्यक्ष निर्भय यादव, आसिफ आदिल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है