Darbhanga News: मुंबई सहित अन्य रूटों पर पहले की अपेक्षा यात्री किराये में आयी कमी
Darbhanga News:केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने विमानन कंपनियों को पर्व में अधिक किराया नहीं वसूलने का निर्देश दिया था. इसका असर नजर आने लगा है.
Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दीपावली व छठ में आकाश छूती किराये में कमी आयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला संज्ञान में आने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने विमानन कंपनियों को पर्व में अधिक किराया नहीं वसूलने का निर्देश दिया था. इसका असर नजर आने लगा है. जानकारी के अनुसार छठ के बाद मुंबई रूट पर सबसे अधिक किराया वसूला जा रहा था. मंत्री के निर्देश के बाद अब किराये में कमी आयी है. छठ के दूसरे दिन 10 नवंबर को दरभंगा से मुंबई के एक टिकट का दाम 35572 रुपया हो गया था. अब घटकर यह 22814 पर आ गया है. अन्य रूटों पर भी यात्री किराये में पहले की अपेक्षा कमी आयी है. इससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है.
यात्री संख्या मामले में दरभंगा एयरपोर्ट का चौंकाने वाला परिणाम
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रामगोपाल नायडू ने कहा है कि आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा हवाई अड्डा की शुरुआत की गयी थी. कुछ ही समय में यात्रियों की संख्या मामले में दरभंगा हवाई अड्डा से चौकाने वाले परिणाम सामने आये. यात्रियों की संख्या के मद्देनजर वर्तमान टर्मिनल छोटा पर गया है. इसलिये सिविल एन्क्लेव का विस्तार किया जा रहा है. मंत्री ने कहा है कि आने वाले दिनों में दरभंगा से विमानों की संख्या बढ़ाई जायेगी.
पांच माह में एक लाख से अधिक यात्रियों ने किया था सफर
शुरुआत में यहां से तीन महानगर दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर एक- एक विमान की सर्विस दी गयी. शुरुआत के पांच माह में 1.66 लाख से अधिक लोगों ने सफर कर रिकॉर्ड बना दिया. 2021 के अप्रैल माह में इस हवाई अड्डा से 1.66 लाख यात्री सफर कर चुके थे. तीन रूट दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिये शुरू की गयी विमान सेवा में विस्तार किया गया. चार और रूट पर कनेक्टिविटी दी गयी. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकता व पुणे की सेवा शामिल थी. दिल्ली व मुंबई रूट पर यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक होने से दो- दो विमानों का परिचालन प्रारंभ किया गया. कुछ रूट पर सेवा बाद में स्थगित कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है