डेढ़ दर्जन भूमि व भवनहीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय को बगल के मूल स्कूल में किया गया समायोजित

डेढ़ दर्जन भूमि व भवनहीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय को बगल के मूल स्कूल में समायोजित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:35 PM

बेनीपुर.राज्य प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के आलोक में प्रखंड के लगभग डेढ़ दर्जन भूमि व भवनहीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय को बगल के मूल स्कूल में समायोजित कर दिया गया है. बीएओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के 15 भवनहीन विद्यालयों में अध्ययनरत 7655 छात्र-छात्रा व 59 शिक्षकों को बगल के मूल विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है. सरकार के इस निर्णय के अनुपालन से वर्तमान में 15 विद्यालयों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है, वहीं विद्यालयों की संख्या कम हो गयी है. जानकारी के अनुसार नवसृजित प्रावि लतियाही के 40 छात्र व तीन शिक्षकों को प्रावि बिकुपट्टी में, एनपीएस बलनी वेस्ट के 52 छात्र व चार शिक्षकों को मवि बलनी में, हरिजन टोल महिनाम के 120 छात्र व तीन शिक्षिका को मवि महिनाम में, एनपीएस जीबछघाट महिनाम के 52 छात्र व पांच शिक्षकों को एमएस खभना में समायोजित किया गया है. इसी प्रकार एनपीएस महिनाम पोखर के 45 छात्र व पांच शिक्षकों को एमएस धीरे, एनपीएस गाछी टोला पोहद्दी के 55 छात्र व पांच शिक्षकों को पीएस पोहद्दी, एनपीएस धरौड़ा साउथ के 65 छात्र व तीन शिक्षकों को एमएस धरौड़ा, एनपीएस नवादा पासवान टोल के 45 छात्र व दो शिक्षकों को एमएस नवादा बालक, पुस्तकालय पोहद्दी के 41 छात्र व तीन शिक्षकों को पीएस मुसहरी वेस्ट, एनपीएस यादव टोल शिवराम के 119 छात्र व तीन शिक्षकों को पीएस शिवराम, एनपीएस मोमीन टोल मकरमपुर के 149 छात्र व पांच शिक्षकों को एमएस मकरमपुर, लक्ष्मीपुर त्रिमुहानी के 96 छात्र व तीन शिक्षकों को पीएस त्रिमुहानी वेस्ट, एनपीएस ब्रह्मपट्टी के 164 छात्र व पांच शिक्षकों को एमएस मलौल ब्रह्मपट्टी, एनपीएस चमरूपट्टी के 19 छात्र व दो शिक्षकों को पीएस बेनीपुर कन्या व एनपीएस महिनामघाट के 26 छात्र व चार शिक्षकों को पीएस सिंगराही मुसहरी में समायोजित किया गया है. इसके अलावा आज भी नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्र के कई भूमि व भवनहीन प्राथमिक विद्यालय कहीं किसी आंगनबाड़ी भवन में तो कहीं किसी बगल के विद्यालय के बरामदा पर संचालित हो रहा है. इसे अभी किसी विद्यालय में समायोजित नहीं किया गया है. इस संबंध में पूछने पर बीइओ इन्दू सिन्हा ने बताया कि प्रखंड में 21 भवन व भूमिहीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हैं. इसमें चार विद्यालय को जमीन उपलब्ध हो चुका है. शेष स्कूल को बगल के विद्यालय में समायोजन करने का प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिन प्राथमिक विद्यालय में नवसृजित प्राइमरी स्कूल के छात्र व शिक्षकों को समायोजित किया गया है, इसमें दोनों विद्यालय के शिक्षकों में जो वरीय होंगे, वही विद्यालय के एचएम होगें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version