हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी भारत गैस ग्रामीण वितरक के गोदाम से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने डेढ़ सौ एलपीजी गैस सिलेंडर की चोरी कर ली. इसे लेकर प्रोपराइटर अमित कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें लगभग दो लाख 94 हजार के 95 भरा हुआ सिलेंडर व लगभग एक लाख आठ हजार कीमत की 49 खाली सिलेंडर चोरी होने की बात कही गयी. वहीं पांच खाली सिलेंडर गोदाम के सामने खाली खेत में फेंका हुआ मिला. कहा है कि शुक्रवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे सिलेंडर का फाइनल मिलान कर घर गया. सुबह छह बजे ग्रामीणों ने गैस गोदाम के दरवाजे का ताला टूटा होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही गोदाम पर पहुंचा. इसकी सूचना मोरो थाना को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची. एफएसएल टीम बुलवायी. टीम ने घटना स्थल से सैंपल कलेक्शन के बाद अपनी रिपोर्ट देने की बात कही. इस संबंध में मोरो थानाध्यक्ष पायल भारती ने कहा कि एफआइआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जायेगा. जरूरत पड़ी तो टेक्निकल सेल की सहायता भी ली जाएगी. बता दें कि वर्ष 2022 में आशुतोष एचपी ग्रामीण गैस वितरक बसुआरा में भी इसी तरह की चोरी हुई थी. लगभग चार लाख 75 हजार के गैस सिलेंडर चोरी मामले मे मोरो थाना में कांड दर्ज है. तकनीकी सेल की मदद से कांड का उद्भेदन भी हुआ. 10 लोगों को नामजद किया गया. कुछ सिलेंडरों की बरामदगी के समय दो नामजद चोरों की गिरफ्तारी भी हुई. वहीं अन्य की गिरफ्तारी अभीतक नहीं हुई है. उसी तरह का यह दूसरा कांड पुलिस के कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है