दरभंगा में देह व्यापार करते पकड़ायी बंगलादेशी महिला

बंगलादेश की एक महिला दरभंगा में देह व्यापार कर रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:46 PM

दरभंगा. बंगलादेश की एक महिला दरभंगा में देह व्यापार कर रही थी. गिरफ्तार महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने इसका खुलासा करते हुये एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफास किया है. अभी तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में कई अन्य लोगों की भी गिरफ्तार हो सकती है. गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी सिटी एसपी शुभम आर्य ने दी. बताया कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के महदौली सड़क के पास से डायल 112 की पुलिस ने एक बंगलादेशी महिला को पकड़ी. बंगलादेशी महिला कोलकाता के रास्ते दरभंगा पहुंची थी. पूछताछ में बतायी कि रत्नोपट्टी निवासी छोटी देवी एवं उसके पति सोनू कुमार के माध्यम से वह देह व्यापार के धंधे में शामिल होने के लिए वह यहां आयी थी. छोटी देवी एवं सोनू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को वेश्यावृति के धंधे में संलिप्त पाया गया है. सिटी एसपी ने बताया कि छोटी देवी एवं सोनू कुमार ने कई कस्टमर को महिला का फोटो वाट्सएप के माध्यम से भेजा है. पूछताछ में छोटी देवी ने बताया गया कि वेश्यावृति से जुड़ी कई महिलाओं से उसका संबंध है. वह कस्टमर को मैनेज कर बेंता के अतिथि होटल, प्रिस कमल होटल, ललन रेस्ट हॉउस, शांति निवास होटल ले जाती है. वहां देह व्यापार का धंधा होता है. सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी के क्रम में अतिथि होटल से होटल मैनेजर पवन कुमार एवं वेश्यावृति में शामिल एम राजा को पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार एम राजा अलीनगर प्रखंड में पहले टयूशन पढ़ाने का काम करता था. संदिग्ध हरकत देख वहां के लोगों ने एम राजा पर सख्ती की तथा टयूशन बंद करा दिया था. बताया जाता है कि वह देह व्यापार के धंधे में लगा था. पुलिस ने बताया कि वेश्यावृति में शामिल अन्य लोगों के विषय में पता किया जा रहा है. होटल मालिक एवं मैनेजर की संलिप्तता की बिंदु पर जांच की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version