Darbhanga News: 2041 तक बदल जायेगा परसीमन, 186 गांव होंगे नगर निगम क्षेत्र में शामिल

Darbhanga News:साल 2041 तक नगर निगम क्षेत्र का परसीमन बदल जायेगा. केवटी, हनुमाननगर, बेनीपुर, हायाघाट तक इसका दायरा बढ़ जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 10:25 PM

Darbhanga News: दरभंगा. साल 2041 तक नगर निगम क्षेत्र का परसीमन बदल जायेगा. केवटी, हनुमाननगर, बेनीपुर, हायाघाट तक इसका दायरा बढ़ जायेगा. विकसित और बेहतर विकास के लिए सोमवार को नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में एजेंसी के साथ समीक्षा बैठक की. जियोग्राफी इनफॉरमेशन सिस्टम (जीआइएस) आधारित मास्टर प्लान की तैयारी को लेकर हुई बैठक में नगर आयुक्त ने एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि आयोजना क्षेत्र और मास्टर प्लान की अभिकल्पना ऐसी हो कि तमाम नगरीय सुविधाओं की उपलब्धता हो सके. नगर निगम क्षेत्र में ट्रैफिक, ट्रांसपोर्टेशन, जल निकासी, आवासीय इलाकों का विस्तार इस तरह हो, जिससे शहरी क्षेत्र जैसा वह दिखे. सरकारी भूमि का प्रावधान क्या हो सकता है, नदी के तट पर रिफ्रंट तथा ग्रीन जोन पार्क निर्माण आदि बिंदुओं पर विस्तार से बैठक में समीक्षा हुई. नगर आयुक्त ने एजेंसी संवेदक से निर्माणाधीन एम्स के मद्देनजर कहा कि इलाकों का सर्वेक्षण कर उसको मास्टर प्लान में समाहित करने की दृष्टि से विश्लेषण करने की आवश्यकता बतायी. खाली जगह का उपयोग नागरिक सुविधाओं की बहाली, गरीबों के लिए आवश्यक कॉलोनी का प्रावधान मास्टर प्लान के अंतर्गत होने व एग्रीकल्चर बेस्ड इंडस्ट्रीज के लिए स्पेशल इकोनामिक जोन का प्रावधान एवं भूमि आधारित करने को कहा.

केवटी, हनुमाननगर, बेनीपुर, हायाघाट के रेवन्यू पंचायत तक बढ़ेगा दायरा

नगर आयुक्त ने बताया कि 2041 तक दरभंगा विकसित शहर में शामिल होगा. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 186 गांव को चिन्हित किया गया है. इनमें दरभंगा नगर निगम के 59, केवटी के 42, बेनीपुर के 75, हनुमाननगर के सात , हायाघाट के तीन गांव शामिल हैं. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर एसडीओ विकास कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. वर्ष 2019 में निगम क्षेत्र से सटे सीमावर्ती प्रखंडों के 186 रेवन्यू पंचायतों के विकास के लिए सरकार ने आयोजना क्षेत्र घोषित किया था. निगम क्षेत्र से सटे दो से नौ किमी तक फैले गांव के छह लाख 25 हजार सात सौ आबादी को लाभान्वित व उन्नति के पथ पर अग्रसर करने के लिए अधिसूचना जारी कर दरभंगा आयोजना क्षेत्र का नाम दिया था. अगामी 20 वर्षों व इससे विस्तारित अवधि के लिए महायोजना का रुपरेखा तैयार कर प्लानिंग एरिया की जारी अधिसूचना को गजट में शामिल कर इसे लागू किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version