बेनीपुर. नगर परिषद के कार्यरत लेखापाल विवेक जायसवाल को पद से हटाने की मांग को लेकर बहेड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता आशीष रंजन दास व बीपी सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर आमरण अनशन करने की घोषणा की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि नगर परिषद के गठन के समय से ही लेखापाल के पद पर विवेक जायसवाल कार्यरत है. इस दौरान इन पर विभिन्न योजनाओं में अवैध वसूली एवं भ्रष्टाचार का कई आरोप होने के कारण बोर्ड की बैठक में उन्हें पद से हटाने का भी निर्णय लिया गया. हालांकि आज तक इस पर अमल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा है कि यदि 21 जुलाई तक उन्हें पूर्ण रूप से कार्यालय से हटाया नहीं गया तो 22 जुलाई से कार्यालय पर आमरण अनशन तथा मुख्यमंत्री के समक्ष आत्मदाह करने की नगर प्रशासन को चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है