Darbhanga News: टिकट मांगा तो एसपी ऑफिस में कार्यरत होने की बात कह कर टीटी को धुना
Darbhanga News:लहेरियासराय स्टेशन पर रविवार की दोपहर ट्रेन से उतरे यात्रियों से टिकट मांगने पर उनलोगों ने टीटी की जमकर पिटायी कर दी.
Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय स्टेशन पर रविवार की दोपहर ट्रेन से उतरे यात्रियों से टिकट मांगने पर उनलोगों ने टीटी की जमकर पिटायी कर दी. रेलवे के राजस्व सहित व्यक्तिगत राशि एवं कागजात भी छीन लिया. जख्मी हालत में टीटी पंकज प्रकाश को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उन्हें गंभीर चोट आयी है. चेहरे पर भी जख्म का निशान नजर आ रहा है. आरोपितों में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी थाना में दोनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं एक महिला सहित तीन लोग मौके से फरार हो गये. इस मामले में पीड़ित ने जीआरपी थाना दरभंगा में आवेदन दिया है. जीआरपी थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
लहेरियासराय स्टेशन पर चेकिंग स्टॉफ हैं पंकज प्रकाश
डीएमसीएच में भर्ती पीड़ित टीटी पंकज प्रकाश के अनुसार वे लहेरियासराय स्टेशन पर चेकिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं. रविवार की दोपहर करीब पौने दो बजे भागलपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस लहेरियासराय स्टेशन पर पहुंची. इस गाड़ी से चार लोग उतरे. अपनी ड्यूटी करते हुए प्रकाश ने उनलोगों से टिकट मांगा. पहले तो ट्रेन से आने की बात से ही वे लोग मुकर गये. इसपर प्लेटफार्म टिकट की मांग की गयी. वे लोग खुद को पुलिस बता रहे थे और एसपी ऑफिस में कार्यरत होने की बात कह रहे थे. वैध टिकट मांगे जाने पर भड़क उठे और टीटी की सभी ने पिटाई शुरू कर दी. मोबाइल ट्रैक पर चला गया. इएफटी भी दूर जा गिरा. उनका आइडी कार्ड तोड़ दिया. पीड़ित ने बताया कि इस दौरान रेलवे के कुछ राजस्व के साथ उनकी निजी राशि भी गायब हो गयी. करीब आधा घंटा बाद पुलिस वहां पहुंची. इस बीच आरोपितों ने बाहर से भी दो लोगों को बुला लिया था. वे लोग भी मारपीट में शामिल हो गये. पुलिस के पहुंचने पर दो लोग पकड़े गये, जिन्हें जीआरपी थाना दरभंगा ले जाया गया है. एक महिला सहित अन्य तीन पुरुष मौके से फरार हो गये. इस घटना ने रेल पुलिस की भूमिका को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. सनद रहे कि प्लेटफार्म पर आरपीएफ एवं जीआरपी दोनों की ड्यूटी हमेशा रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है