20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंटल एसोसिएशन ने वयोवृद्ध होम्योपैथिक, एलोपैथिक और डेंटल डॉक्टरों को किया सम्मानित

इंडियन डेंटल एसोसिएशन की दरभंगा शाखा ने जिले के वयोवृद्ध होम्योपैथिक, एलोपैथिक और डेंटल डॉक्टरों को सम्मानित किया.

दरभंगा. इंडियन डेंटल एसोसिएशन की दरभंगा शाखा ने जिले के वयोवृद्ध होम्योपैथिक, एलोपैथिक और डेंटल डॉक्टरों को सम्मानित किया. इस सम्मान के लिए चार चिकित्सकों का चयन किया गया था, जो 90–99 वर्ष की आयु के हैं. होम्योपैथी चिकित्सक डॉ एमएम कोले को डॉ मृगेंद्र, डॉ अनु भिंडवार ने बुके से सम्मानित किया. डॉ सुनील थापर एवं डॉ सुमंत कोले ने पाग, चादर तथा डॉ बीबी वर्मा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. अपने चिकित्सक पुत्र डॉ सुमंत के हाथों डॉ एमएम कोले को सम्मानित होता देख लोग भावुक हो गये. 93 वर्षीय दंत चिकित्सक डॉ केपी महासेठ को डॉ कर्ण सिंह, डॉ स्वाति सागर, डॉ कुमार अभिषेक, डॉ जीवेश रंजन,डॉ बी बी वर्मा, डॉ केएन झा ने बूके, पाग, चादर, प्रतीक चिन्ह दिया. सम्मान समारोह में आने से असमर्थ रहे दो चिकित्सक डॉ ए हक (ऑर्थोपेडिक) एवं डॉ एके सिंह (पेडियाट्रिक) को उनके घर जाकर डॉ बीबी वर्मा, डॉ मेजर पुलिन बी वर्मा, डॉ अभिषेक, डॉ सुनील थापर, डॉ कोले, डॉ पंकज भिंडवार, डॉ मनोज सिंह, डॉ प्रभाकर, डॉ मृगेंद्र, डॉ सविता मिश्रा, डॉ आलोक ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में शहर के दंत चिकित्सकों ने भाग लिया. मौके पर डॉ अमित कुमार प्रसाद, डॉ हेना तबस्सुम, डॉ मीना महासेठ, डॉ भरत प्रसाद आदि शामिल हुये. संचालन प्रख्यात डेंटिस्ट डॉ अंजू अग्रवाल एवं डॉ मीना थियाम कोले ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मेजर पुलिन बी वर्मा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें