Darbhanga News: इंटरमीडिएट की परीक्षा में क्षमता से अधिक वीक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द
Darbhanga News:इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में आवश्यकता से अधिक प्रतिनियुक्त किए गए वीक्षकों को विरमित करने से संबंधित पत्र डीइओ केएन सदा ने जारी किया है.
Darbhanga News: दरभंगा. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में आवश्यकता से अधिक प्रतिनियुक्त किए गए वीक्षकों को विरमित करने से संबंधित पत्र डीइओ केएन सदा ने जारी किया है. इसमें कहा है कि आवश्यकता से अधिक प्रतिनियुक्त वीक्षकों को विरमित करना सुनिश्चित करें. साथ ही विरमित सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर निरीक्षण के क्रम में पुनः ऐसी स्थिति प्रदर्शित होती है तो संबंधित केंद्राधीक्षक को बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत आवश्यक कार्रवाई की बाध्यता होगी. जारी पत्र में डीइओ सदा ने कहा है कि शनिवार को परीक्षा केंद्र निरीक्षण के क्रम में कतिपय केंद्रों पर रेन्डमाइजेशन, माध्यमिक शिक्षा संभाग डीपीओ एवं संबंधित बीइओ के अनुमोदन से वीक्षण कार्य के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति आवश्यकता से अधिक की गई है. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताई है. बता दें कि एमएल एकेडमी परीक्षा केंद्र से 100 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गयी है.वहीं मूसा साह मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र से 51, आरएनएम गर्ल्स हाइ स्कूल से 30, श्रीकृष्ण आइडियल पब्लिक स्कूल बिरौल से 32, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कबीरचक से पांच वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द की गई है. इसके अलावा अन्य परीक्षा केंद्रों से भी आवश्यकता से अधिक प्रतिनियुक्त शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द किया गया है. बताया जा रहा है कि डीएम एवं एसएसपी के परीक्षा केंद्र निरीक्षण के क्रम में परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी गोद में बच्चा लेकर सुला रहे थे. डीएम व एसएसपी की नजर पड़ते ही इन दोनों पदाधिकारियों ने ओझल होने का प्रयास किया, लेकिन मुख्य द्वार पर तैनात कर्मी से उन दोनों महिला पदाधिकारी के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि एक दंडाधिकारी हैं तो दूसरी पुलिस पदाधिकारी हैं. दूसरे केंद्र पर डीएम मुख्य द्वार से परीक्षा परिसर में आगे बढ़े तो एक महिला एंड्राइड मोबाइल पर बात करने में मशगूल थी. जैसे ही डीएम-एसएसपी पर नजर पड़ी, भागने का प्रयास किया. फिर जैसे ही आगे बढ़े दर्जनभर से अधिक पुरुष वीक्षक तितर-बितर होने लगे. डीएम-एसएसपी ने इस बारे में जानकारी चाही तो पता चला कि ये सभी वीक्षक ऑफलाइन दैनिक हाजिरी बनाकर परिसर से बाहर होने वाले थे. सूत्र की मानें तो परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर आवश्यकता से अधिक वीक्षकों की उपस्थिति देखकर डीएम ने केंद्र अधीक्षक व डीइओ से नाराजगी जाहिर की. कहा कि क्यों नहीं अनियमितता के आरोप में आप पर कार्रवाई की जाए. तत्क्षण उन्होंने डीइओ को निर्देश दिया कि इंटर की आगामी परीक्षा तिथि को इस प्रकार की अनियमितता मिली तो अग्रेतर कार्रवाई किए जाने को लेकर तैयार रहें. इसी वजह से डीइओ ने सभी केंद्राधीक्षक को आवश्यकता से अधिक प्रतिनियुक्त वीक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने का निर्देश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है