11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: पीएम के कार्यक्रम को लेकर 164 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

Darbhanga News:कार्यक्रम स्थल शोभन में डीएम तथा एसएसपी ने प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग की है.

Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. साथ ही कार्यक्रम स्थल शोभन में डीएम तथा एसएसपी ने प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग की है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम में तीन घंटे पहले अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे. सभी अधिकारियों को सावधान और सजग होकर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. हेलीपैड में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा. सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. 164 से अधिक स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की की गई है. जांच के बाद ही व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाएगी.

वीवीआइपी के रूट मार्ग पर मिलने वाली सड़कें भी रहेगी बंद

संयुक्त आदेश के तहत सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक वीवीआइपी के रूट मार्ग पर मिलने वाली सड़कें भी बंद रहेगी. आम लोगों के आवागमन के लिए मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर से आने वाले छोटे वाहन दरभंगा शहर में शोभन से एकमी होकर प्रवेश करेगा. दिल्ली मोड-शिवधारा, महिंद्रा शोरूम, शोभन मोड, एकमी घाट के बगल वाली सड़क सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी. गौसाघाट में आने वाले सभी वाहन कंगवा गुमटी तक ही आयेंगे. पटना को जाने वाली वाहन दिल्ली मोड़ होते हुए एनएच 57 से गुजरेंगे. यातायात थाना अध्यक्ष को रोड लाइनिंग में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है.

समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना

कार्यक्रम को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय में की गयी है. जिसकी दूरभाष संख्या 06272- 240600 है. जिला नियंत्रण कक्ष 13 नवम्बर की सुबह छह बजे से प्रधानमंत्री के दरभंगा से प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा. प्रभारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्ति किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें