21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: दुर्गापूजा को लेकर 425 स्थलों पर हुई दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

Darbhanga News:डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने 12 अक्तूबर तक मनाये जाने वाले दुर्गा पूजा को लेकर संयुक्तादेश जारी किया है.

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने 12 अक्तूबर तक मनाये जाने वाले दुर्गा पूजा को लेकर संयुक्तादेश जारी किया है. बताया है कि 10 अक्तूबर को महासप्तमी प्रतिमा, 11 को महाअष्टमी तथा महानवमी एवं 12 अक्तूबर को विजयादशमी है. विधि व्यवस्था को लेकर जिले के सभी संवेदनशील स्थलों सहित 425 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम ने कहा है कि पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति नौ से 13 अक्तूबर के प्रतिमा विसर्जन तक होगी. सभी को 09 अक्तूबर की दोपहर में प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाने को कहा गया है.

उपद्रवी तत्वों, गुंडा तत्वों एवं सांप्रदायिक अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी सख्त निगाहें

उपद्रवी तत्वों, गुंडा तत्वों एवं सांप्रदायिक अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने तथा आवश्यकतानुसार उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. कहा गया है कि इस अवसर पर यदि कोई व्यक्ति धर्म, नस्ल, भाषा आदि के आधार पर नफरत फैलाने की कोशिश करते पाया जाता है, किसी दूसरे वर्ग या समुदाय के धर्म को अपमानित करने के उद्देश्य से धार्मिक स्थल को नुकसान अथवा अपवित्र करता है या करने की कोशिश करता है, उनके धर्म अथवा धार्मिक मान्यता को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से जान-बूझकर दुर्भावना से ग्रसित होकर कोई कार्य करता है तथा कानूनी रूप से आयोजित धार्मिक अनुष्ठान अथवा पूजा में बाधा पहुंचाता है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

अपने-अपने इलाके के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में होंगे एसडीओ एवं एसपीडीपीओ

एसडीओ एवं एसपीडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में होंगे. समाहरणालय में नौ से 13 अक्तूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष चालू रहेगा. इसकी दूरभाष नंबर – 06272-240600 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार (मो. 9031071442) रहेंगे. साथ ही सभी एसडीओ को अपने मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष खोलकर उसमें दंडाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अपर समाहर्त्ता नीरज कुमार दास (मो. 9473191318) सदर अनुमण्डल, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार (मो. 9939996212) बेनीपुर अनुमंडल तथा अपर समाहर्ता कुमार प्रशांत (मो. 9472842972) बिरौल अनुमंडल के संपूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे.

अधिकारी एवं पुलिस कर्मी के सभी प्रकार का अवकाश स्थगित

जिला संयुक्तादेश में कहा गया है कि सभी पदाधिकारी तथा पुलिस कर्मी के सभी प्रकार के अवकाश को स्थगित कर दिया गया है. विशेष परिस्थिति में डीएम द्वारा अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा. सभी एससडीओ तथा एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडालों में अवांछनीय तत्वों की निगरानी के लिये पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करेंगे.

विभिन्न मार्गों पर लगाया जायेगा ड्रॉप गेट

श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विभिन्न प्रवेश मार्गों में बैरिकेटिंग, ड्रॉप गेट की व्यवस्था की जायेगी. कार्यपालक अभियंता (भवन) को इसे लगाने का निर्देश दिया गया है. रामनगर आइटीआइ से पुरब मोड़ पर, चट्टी, लहेरियासराय रेलवे गुमटी के पूरब त्रिमुहानी के पास, एकमी घाट, शिवधारा मोड़, एनएच 57 से सटे बाजार समिति वाली रोड, दिल्ली मोड़, बेला मोड़, नाका नंबर 08 के पास मोड़ एवं बीएमपी13 के आस-पास बैरिकेटिंग, ड्राप गेट की व्यवस्था की गयी है.

विधि व्यवस्था को लेकर सात सेक्टर का गठन

एसएसपी ने बताया है कि दुर्गा पूजा पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर विधि-व्यवस्था को लेकर 09 से 13 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन तक शहरी क्षेत्र में 07 सेक्टर का गठन किया गया है. सभी जगह सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें