Darbhanga News: डिग्री परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक तत्काल प्रभाव से किये गये मुक्त
Darbhanga News:लनामिवि की डिग्री वन की परीक्षा में प्रतिनियुक्त स्कूली शिक्षक तत्काल प्रभाव से मूल विद्यालय में योगदान के लिए मुक्त कर दिये गये हैं.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि की डिग्री वन की परीक्षा में प्रतिनियुक्त स्कूली शिक्षक तत्काल प्रभाव से मूल विद्यालय में योगदान के लिए मुक्त कर दिये गये हैं. डिग्री पार्ट वन के विभिन्न सत्रों के लिए पूर्ववर्ती छात्रों की परीक्षा 23 सितंबर से विभिन्न केंद्रों पर चल रही है. जिले में इसके 14 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें से करीब आधा दर्जन कॉलेज स्थित केंद्रों पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति वीक्षण कार्य के लिए कर दी गयी थी. इसमें से महात्मा गांधी कॉलेज सुंदरपुर, नागेंद्र झा महिला कॉलेज लहरियासराय एवं एमएमटीएम कॉलेज भी शामिल हैं. इन केंद्रों पर संबंधित प्रधानाचार्य की मांग पर प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों प्रतिनियुक्ति की गयी. इस संबंध में प्रभात खबर के 28 सितंबर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी. इसमें परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया था कि यह गलत है. उनका कहना था कि अगर इन कॉलेज पर वीक्षक की कमी थी तो इसकी जानकारी विश्वविद्यालय को देनी चाहिए. देर से ही सही शिक्षा विभाग को जैसे ही अपनी गलती का एहसास हुआ, केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति शिक्षकों को डीइओ समर बहादुर सिंह ने तत्काल प्रभाव से मूल विद्यालय में योगदान के लिए विरमित कर दिया. बता दें कि प्रभात खबर में इस मामले में इस बात को मुख्य रूप से उजागर किया था कि कॉलेज स्थित इन केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में व्याख्याता होने के बावजूद अपने-अपने हितों को लेकर प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी. उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों की शिक्षा के अधिकार के तहत अन्य कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति पर रोक है. वहीं बताया जा रहा है कि एक अक्तूबर से इ-शिक्षाकोष पर ऑनलाइन उपस्थित के माध्यम से वेतन भुगतान की बाध्यता से बचने के लिए यह रास्ता निकाला गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है