टेकटार पंचायत की उपमुखिया की चली गयी कुर्सी
कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार पंचायत भवन पर मंगलवार को उपमुखिया रीना देवी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मुखिया वंदना कर्ण की अध्यक्षता में बैठक हुई
सिंहवाड़ा. कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार पंचायत भवन पर मंगलवार को उपमुखिया रीना देवी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मुखिया वंदना कर्ण की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें उप मुखिया की कुर्सी चली गयी. सिंहवाड़ा प्रखंड के बीपीआरओ मधुकांत प्रसाद की मौजूदगी व पंचायत सचिव राजेश कुमार झा व कार्यपालक सहायक अजित कुमार सिंह की देखरेख में उपमुखिया रीना देवी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद मतदान हुआ. इस दौरान 19 वार्ड सदस्यों में 18 ने मतदान किया. एक वार्ड सदस्य अनुपस्थित रहे. मतदान में मुखिया सहित 19 मतों में हटाये जाने के पक्ष में 14 मत पड़े. वहीं, विपक्ष में केवल पांच मत पड़े. इस प्रकार उपमुखिया अपनी कुर्सी नहीं बचा पायी. बता दें कि उपमुखिया रीना देवी के विरुद्ध लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए वार्ड सदस्य संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में 19 वार्ड सदस्यों में उर्मिला देवी, चंदा झा, शकीला खातून, जेड रहमान, शमीम अंसारी, प्रीति देवी, संजीव मिश्र, मनोज कुमार, संजू देवी, किरण देवी, नूतन देवी सहित 12 वार्ड सदस्यों ने आवेदन दिया था. बीपीआरओ मधुकांत प्रसाद ने बताया की उपमुखिया मतदान प्रक्रिया के तहत अपनी कुर्सी नहीं बचा पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है