दिल्ली व कोलकाता रूट पर देरी से हुआ विमानों का संचालन

दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली व कोलकाता रूट पर विमानों का संचालन देरी से हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:02 PM

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली व कोलकाता रूट पर विमानों का संचालन देरी से हुआ. जानकारी के अनुसार कोलकाता जाने वाली विमान नियत समय दोपहर 12.35 बजे के बजाय 01.58 बजे यहां से रवाना हुई. दिल्ली रूट पर दोपहर 01.30 बजे टेक ऑफ करने वाला जहाज करीब एक घंटा विलंब से दोपहर 02.42 बजे यात्रियों को लेकर उड़ा. उधर, देशव्यापी हड़ताल के कारण हवाई यात्रियों को दरभंगा एयरपोर्ट पर उतर कर निर्धारित स्थल तक जाने तथा विमान पकड़ने आने के क्रम में समस्याओं का सामना करना पड़ा. बुधवार को दरभंगा से कुल पांच जोड़़ी विमान का परिचालन हुआ. इसमें दिल्ली के लिये दो जोड़ी जहाज, कोलकाता, हैदराबाद व मुंबई के बीच एक- एक जोड़ी विमान सेवा शामिल है. बुधवार को 10 फ्लाइटों में 1261 पैसेंजरों ने यात्रा की. एक दिन पहले मंगलवार को आठ विमानों में 1047 लोगाें ने आवाजाही की. विदित हो कि बीते एक सप्ताह में 17 अगस्त को सबसे अधिक 1505 यात्रियों ने आवागमन किया था. 16 को आठ विमानों में सबसे कम 1046 पैसेंजरों ने यात्रा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version