10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: देसी कट्टा व नौ कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

Darbhanga News:पुलिस ने देसी कट्टा व नौ जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसे तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के करैन टोला के निकट स्थित पुल से पकड़ा गया है.

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. पुलिस ने देसी कट्टा व नौ जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसे तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के करैन टोला के निकट स्थित पुल से पकड़ा गया है. उसकी पहचान समस्तीपुर जिला के लरझा घाट थाना अंतर्गत खुटौना बटरडिहा निवासी तेजो यादव के रुप में हुई है. तिलकेश्वर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि हथियार के साथ एक बदमाश पुल के निकट किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाकर बैठा है. सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ वहां छापेमारी की गयी. पुलिस को देखकर भाग रहे तेजो को पकड़ लिया गया. तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा, नौ जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल व 27 सौ रुपये नकद बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है.

कंपनी के दो ऋण अधिकारी पर एक लाख 16 हजार की राशि गबन करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

जाले. क्षेत्र में स्थित एक फाइनेंशियल कंपनी के शाखा प्रबंधक ने कंपनी के दो ऋण अधिकारी मंजीत राम व ब्रजेश कुमार के विरुद्ध एक लाख 16 हजार 90 रुपए गबन कराने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह राशि 148 ग्राहकों से वसूल की गई है. मंजीत राम 44 हजार दो सौ 10 रुपए व ब्रजेश कुमार 71 हजार आठ सौ 80 रुपये गबन कर फरार हो गया है. गबन का यह मामला अप्रैल 2024 से सितंबर 2024 तक कंपनी के खाते की ऑडिट करवाने के बाद पता चला. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें