Loading election data...

पारंपरिक हथियारों के साथ भक्ति गीत पर झूमते निकले श्रद्धालु

वासंती नवरात्र के साथ ही रामनवमी शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:45 PM

सिंहवाड़ा (दरभंगा). वासंती नवरात्र के साथ ही रामनवमी शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया. सिमरी में आयोजित महावीरी झंडोत्सव में दर्जनो गांव से महिला-पुरुष पारंपरिक हथियार के साथ भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए. उमस भरी धूप व गर्मी की परवाह किए बिना भक्त जय शिव, हरहर महादेव, जय श्रीराम के जयघोष लगाते चल रहे थे. माहौल भक्तिमय बना रहा. झांकी में भीड़ का आलम यह था कि आयोजन समिति का इसे नियंत्रण करने में पसीना छूटता रहा. सर्वाधिक भीड़ वाला जुलूस सिंहवाड़ा नगर पंचायत से पहुंचा, जहां महिला-पुरुष की तादाद काफी अधिक रही. जुलूस के स्वागत में लोग जगह-जगह शर्बत, ठंडा पानी व लंगर की व्यवस्था थी. श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप इसे ग्रहण किया. वहीं इस मौके पर सांसद अशोक कुमार यादव, विधायक मुरारी मोहन झा, पूर्व विधायक फराज फातमी, मुखिया दिनेश महतो, सरपंच अशोक पासवान, पूर्व सरपंच दीपक महतो, चितरंजन मंडल, बिमलेश सिंह, नवीन राउत, जटाशंकर सिंह, अजित झा, नंदू यादव, रमेश कुमार राम, रामबाबू यादव, रामदयाल यादव, नरेश मंडल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version