दरभंगा. श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र श्यामा मंदिर में अखंड नवाह यज्ञ में अहर्निश हो रहे नामधुन जाप से वातावरण में भगवती श्यामा के नाम का बीज मंत्र घुलने लगा है. दूसरे दिन बुधवार को भक्तों का सुबह से लेकर देर शाम तक पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. आयोजन समिति ने नामधुन जाप के लिए संकीर्तन मंडलियों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित कर दिया है. सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक महेश यादव, बोधनाथ सिंह तथा रामकुमार यादव, दोपहर 12 बजे से संध्या आठ बजे तक अनुपमा मिश्र, विभा झा, ममता ठाकुर, सुषमा झा तथा मनोज मिश्र तथा रात आठ से सुबह छह तक पप्पू चौधरी, विपिन कुमार, मनोज कुमार झा, रामू तथा काशीनाथ झा की मंडली को नामधुन जाप का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं संगत कलाकारों में कीबोर्ड पर राम बहादुर एवं पारस पंकज झा, तबला पर कौशिक कुमार मल्लिक व चन्द्रमणि झा, ढोलक पर मुरारी मिश्रा एवं वीरेन्द्र मुखिया तथा ऑक्टोपैड पर बिंदु व अमरजीत शामिल हैं. इधर, माता के दरबार में पहुंचनेवाले श्रद्धालु भगवती का दर्शन-पूजन कर नामधुन जाप में सम्मिलित हो रहे हैं. वहीं माधवेश्वर परिसर के बाहर लगे मेले का भी आनंद ले रहे हैं. मेले में चाट-पकौड़ों के साथ लजीज व्यंजनों संग शृंगार प्रसाधन व खिलौनों की दुकानें सजी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है