बेनीपुर (दरभंगा) . रामनवमी पर्व को लेकर प्रखंड में उत्सवी महोत्सव का माहौल रहा. प्रत्येक मंदिर मठ से लेकर व्यक्तिगत घर-दरवाजे तक रामनवमी पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस क्रम में बजरंगबली का ध्वजारोहण धूमधाम से किया गया. कई स्थानों पर भव्य शोभा यात्रा भी निकल गई. इसमें खासकर प्रखंड क्षेत्र के पोहद्दी पश्चिमी पंचायत के आजाद चौक अवस्थित बजरंगबली मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकली गयी. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भागवा ध्वज के साथ ट्रॉली पर बजाए जा रहे रामनाम धुन के बीच नाचते-गाते हुए नगर परिक्रमा की. इस दौरान स्थानीय प्रशासन मुस्तैदत रहा. ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक काम्या मिश्रा के विशेष निर्देश पर काफी संख्या में पुलिस बल को शोभायात्रा के साथ लगाया गया था. आधा दर्जन ड्रोन कैमरों से भी शोभायात्रा की निगरानी की जा रही थी. इसमें दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अंचल अधिकारी अश्विनी कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, अलीनगर थानाध्यक्ष विनय मिश्रा, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक बसंत कुमार, निलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बल शामिल थे. इसकी निगरानी ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक मिश्रा स्वयं कर रही थी.
BREAKING NEWS
राम नामधुन पर झूमते रहे श्रद्धालु
रामनवमी पर्व को लेकर प्रखंड में उत्सवी महोत्सव का माहौल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement