Darbhanga News: श्यामा नामधुन नवाह संकीर्तन में जुटने लगे श्रद्धालु

Darbhanga News:तीसरे दिन श्रद्धालुओं की लगातार आमद बनी रही. दोपहर 12 से शाम छह बजे तक महिला कीर्तन मंडली ने प्रस्तुति दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:35 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. मां श्यामा नामधुन नवाह महायज्ञ में तीसरे दिन श्रद्धालुओं की लगातार आमद बनी रही. दोपहर 12 से शाम छह बजे तक महिला कीर्तन मंडली ने प्रस्तुति दी. इस समय महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की भीड़ अधिक देखी गयी. शाम छह से रात आठ बजे के बीच भक्तजन सर्वाधिक संख्या में मां श्यामा के दर्शन एवं नामधुन महायज्ञ में शामिल होने मंदिर आ रहे हैं. विशेष कर शाम में महिला भक्तों की संख्या काफी अधिक रहती है. आचार्य के रूप में पंडित श्याम ठाकुर एवं दुर्गानंद ठाकुर, हवन एवं जप के लिए सहायक पंडितों में भरत कुमार मिश्र, चंद्रशेखर झा, हरेराम झा, राहुल कुमार मिश्रा, अमितेश कुमार झा, सुमन कुमार झा, मनोज चौधरी एवं मणिकांत मिश्रा योगदान दे रहे हैं.

रात में भी किया जाता भंडारा

हवन से संबद्ध शाकल्य निर्माण में विजय कुमार झा, राकेश कुमार झा, रोशन कुमार मिश्रा एवं आदित्य ठाकुर प्रतिनियोजित हैं. भंडारा प्रभारी सिद्धूमल बजाज, सुनील कुमार शर्मा तथा सुनील सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को डॉ बीबी वर्मा के सौजन्य से तथा आज 21 नवंबर को विनोदानंद झा के सौजन्य से रात्रि भंडारा का आयोजन किया गया. 22 नवंबर को विपिन पाठक के सौजन्य से रात्रि भंडारा होगा. बताया कि भंडारा का आयोजन दिन के साथ रात में भी किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version