Loading election data...

Darbhanga News: धान कटवाने खेत जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग की मौत

Darbhanga News:उपेंद्र पंडित की मौत शनिवार को कमतौल-भरवाड़ा पथ में कुम्हरौली चौक व खिरोई नदी के बीच मिर्जापुर जानेवाले टी प्वाइंट के समीप सड़क दुर्घटना में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:39 PM
an image

Darbhanga News: कमतौल. धान कटवाने खेत जा रहे अहियारी दक्षिणी पंचायत के चनुआटोल निवासी पूर्व वार्ड सदस्य 60 वर्षीय उपेंद्र पंडित की मौत शनिवार को कमतौल-भरवाड़ा पथ में कुम्हरौली चौक व खिरोई नदी के बीच मिर्जापुर जानेवाले टी प्वाइंट के समीप सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही चनुआटोल में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है कि उपेंद्र पंडित सुबह 10 बजे बाइक से धान कटवाने के लिए खेत पर जा रहे थे. इसी क्रम में कमतौल-भरवाड़ा पथ से मिर्जापुर जानेवाली टी प्वाइंट के समीप ब्रह्मपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें उपेंद्र पंडित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सिर में गहरी चोट लगने के कारण वे बेहोश हो गये. वहीं टक्कर मारने वाला सवार बाइक सहित सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. किसी तरह वह गड्ढ़े से बाहर निकला एवं बाइक घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया. इधर दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए टेंपो से सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उपेंद्र की मौत हो गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. दोनों बाइक को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. चनुआटोल के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्री व दो पुत्र है. तीनों पुत्री व एक पुत्र की शादी हो चुकी है. पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बाइक की ठोकर से जख्मी वृद्ध ने डीएमसीएच में तोड़ा दम

बहादुरपुर. लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य सड़क में देकुली मोड़ के निकट बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी 69 वर्षीय वृद्ध मिर्जापुर देकुली निवासी राजकुमार शर्मा की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में शनिवार की सुबह हो गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी ने बताया कि बाइक की ठोकर से राज कुमार शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उनके सिर व पैर में काफी चोटें आयी थी. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. मामले में बाइक मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. वहीं डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया.

बताया जाता है कि शुक्रवार को देकुली मोड़ के समीप राज कुमार शर्मा सड़क के किनारे टलह रहे थे. इसी दौरान बाइक (बीआर 07 बीसी-3043) के चालक ने उन्हें ठोकर मार दी. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी. वहीं मौका मिलते ही बाइक चालक वहां से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version