मनीगाछी. रविवार की सुबह लगभग सात बजे सकरी-धरौड़ा मुख्य सड़क पर राघोपुर गांव में सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आने से ढ़ाई वर्ष के बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा, जिसे लोगों ने खदेड़कर नेहरा हाट चौक के सामने रोक लिया. हालांकि इस दौरान चालक ट्रक से उतरकर भागने में सफल रहा. खलासी सनी ठाकुर लोगों के हत्थे चढ़ गया. बताया जाता है कि ट्रक दरभंगा स्थित बेला रेक प्वाइंट से सीमेंट लेकर सकरी होते हुए बेनीपुर प्रखंड के नवादा गांव जा रहा था. राघोपुर पेट्रोल पंप से महज 30-40 मीटर दक्षिण सड़क के पश्चिम किनारे बसे निवास मंडल के ढ़ाइ वर्षीय अबोध बालक सूरज मंडल अचानक सड़क पर चला गया. सड़क किनारे खड़े लोग जबतक उसे बचाते, तबतक तेज गति से जा रहे ट्रक की चपेट में वह आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची नेहरा थाना की पुलिस ने खलासी को कब्जे में लेकर उसकी जान बचायी. घटना से आक्रोशित लोगों ने राघोपुर गांव में पेट्रोल पंप के निकट सड़क को जाम कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया. सड़क जाम साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक रहा. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ आशुतोष कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर बहेड़ा राज कुमार मंडल, मनीगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, बाजिदपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, नेहरा के प्रभारी थानाध्यक्ष शिव कुमार राम व बीडीओ अनुपम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों से बातचीत की. बीडीओ के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया. बीडीओ ने पीड़ित परिवार को चार लाख की अनुग्रह अनुदान राशि, ट्रक मालिक से इंश्योरेंस राशि, पारिवारिक राशनकार्ड तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का लिखित आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अबोध बालक की मौत से पूरा गांव गमगीन है. इकलौते बेटा की मौत से निवास मंडल का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की मां रेणु देवी बेहोश है. रोते हुए निवास मंडल लोगों से कह रहा था हे भगवान हमरा साथे एहन अनर्थ किये कैलहक हो. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले निवास मंडल को पांच वर्षीया पुत्री ऋतु कुमारी तथा ढाई वर्ष का एकमात्र पुत्र सूरज मंडल था. रविवार की मनहूस सुबह ने निवास के परिवार के दीपक को बुझा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है