दिल्ली मजदूरी करने गये धमुआरा के मदन मुखिया की गर्मी से मौत
मदन मुखिया की मौत भीषण गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में हो गयी.
अलीनगर. धमुआरा गांव में स्व. मलहू मुखिया के 32 वर्षीय पुत्र मदन मुखिया की मृत्यु भीषण गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में हो गयी. मृत्यु सूचना यहां मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया. रो रो- कर परिजनों का बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार मदन मुखिया छह माह पहले मजदूरी करने दिल्ली गया था. मजदूरी कर पत्नी भागो देवी एवं पांच बच्चों का भरण पोषण करता था. तीन दिन पहले मजदूरी करने के दौरान भीषण गर्मी की चपेट में आने से उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई. वहां रह रहे ग्रामीण साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दी. यहां से परिजन दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच उसकी मृत्यु की खबर यहां आ गयी. पत्नी भागो देवी की चित्कार एवं बच्चों का क्रंदन से गांव का वातावरण गमगीन है. सांत्वना देने को जुटी महिलाएं भी अपनी आंसू नहीं रोक पा रही. मृतक की 11 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी और नौ वर्षीय भारती कुमारी पिता की मृत्यु की खबर सुनकर लगातार रोये जा रही है. तीसरी पुत्री आरती कुमारी एवं दो पुत्र दिलखुश और मनखूश मां एवं बहनों को रोता देख केवल निहारे जा रहे थे. गुरुवार की शाम दिल्ली से एंबुलेंस पर शव घर पहुंचते ही पत्नी और बच्चों की चित्कार के साथ अन्य परिजनों की चीख पुकार से वातावरण गमगीन हो गया. शव के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक कस अंतिम संस्कार कर दिया गया. गुरुवार की शाम दिल्ली से एंबुलेंस पर शव घर पहुंचते ही पत्नी और बच्चों की चित्कार के साथ अन्य परिजनों की चीख पुकार से वातावरण गमगीन हो गया. शव के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक कस अंतिम संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है