12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढलाई के दौरान धराशायी हुई श्मशान घाट में निर्माणाधीन शेड की छत

उघरा पंचायत के पनसिहा गांव स्थित श्मशान घाट के शेड की छत ढलाई के दौरान धराशायी हो गयी.

बहादुरपुर. उघरा पंचायत के पनसिहा गांव स्थित श्मशान घाट के शेड की छत ढलाई के दौरान धराशायी हो गयी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बुधवार की शाम में यह घटना हुई. उस समय सभी मजदूर नाश्ता करने नीचे उतर गये थे. इस कारण सभी मजदूर बाल-बाल बच गये. ढलाई के दौरान छत धराशायी होने पर इलाके के लोग प्रमुख व पंसस पर घटिया सामग्री से शेड का निर्माण कराये जाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं इस तरह की घटना से प्रखंड प्रशासन, विभागीय अभिकर्ता व जेइ की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं. इसमें अभिकर्ता व जेइ की लापरवाही मुख्य रूप से बतायी जा रही है. बताया जाता है कि पंचायत समिति की योजना से पनसिहा गांव स्थित षष्ठम योजना से सात लाख 10 हजार रुपये की लागत से श्मशाम घाट में शेड का निमार्ण कराया जा रहा है. योजना संख्या 44/2022-23 वित्तीय वर्ष का है. दो दिन पूर्व पंसस गंगा प्रसाद साहु ने अपने फेसबुक पर छत पर बंधे सरिया का वीडियो वायरल किया था. 10 जुलाई की सुबह शेड की छत की ढलाई का कार्य शुरू किया गया. लोगों का कहना है कि इस दौरान जेइ व अभिकर्ता उपस्थित नहीं थे. पंसस साहु ने बताया कि अभिकर्ता व जेइ को ढलाई की सूचना दी गयी थी, परंतु वे लोग उपस्थित नहीं हुए. उन्होंने बताया कि छत ढलाई में लगे सेटरिंग के कमजोर होने के कारण वह धराशायी हो गया. इस संबंध में बीडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है. इसकी जांच करायी जायेगी. वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है. जिला स्तर पर टेक्निकल टीम का गठन कर जांच करायी जायेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें