Loading election data...

मुखियाजी पोखर के किनारे की ध्वस्त सड़क के दुरुस्त होने की जगी उम्मीद

मुखियाजी पोखर के किनारे ध्वस्त सड़क के दुरुस्त होने की मोहल्लावासियों में आस जगी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 11:27 PM
an image

दरभंगा. लक्ष्मीसागर के मुखियाजी पोखर के किनारे ध्वस्त सड़क के दुरुस्त होने की मोहल्लावासियों में आस जगी है. गुरुवार को प्रभात खबर के अंक में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम राजीव रौशन ने नगर आयुक्त कुमार गौरव को इसकी जांच का आदेश दिया. इस आलोक में नगर आयुक्त ने अभियंताओं को भेज स्थल की जांच कराई. आमीन ने ध्वस्त सड़क की मापी की. स्थानीय लोग डीएम व नगर आयुक्त की तत्परता की सराहना कर रहे हैं. आमजन को हो रही असुविधा के मद्देनजर की गई त्वरित कार्रवाई से जल्द सड़क दुरुस्त होने की उम्मीद जतायी है. बता दें कि लक्ष्मीसागर मुखियाजी पोखर के किनारे बनी कंक्रीट सड़क का उत्तरी हिस्सा पानी में समा गया है. सड़क ध्वस्त हो जाने से हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है. सड़क का निर्माण साल 2018 में हुआ था. निर्माण के छह माह बाद से ही सड़क के नीचे से मिट्टी तालाब में धीरे-धीरे समाती रही. अंततः मंगलवार की रात सड़क टूट गयी. संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. नगर आयुक्त ने बताया कि टीम को भेजकर स्थल की जांच कराई गई है. वस्तु स्थिति की जानकारी डीएम को दी जा रही है. वहां से मिलनेवाले निर्देश के अनुरूप अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version