दरभंगा. लक्ष्मीसागर मुखियाजी पोखर के किनारे ध्वस्त सड़क को दुरुस्त करने का काम निगम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. टूटी सड़क के नीचे खाली भाग को मिट्टी भरी बोरी को रखकर भरने का काम बुधवार से प्रारंभ कर दिया है. बोरी को बाहर की ओर खिसकने से रोकने के लिए बांस-बल्ले का ढाट लगाया जाएगा. इसके बाद ध्वस्त भाग की मरम्मति की जाएगी. करीब 3.5 फूट चौड़ाई में मिट्टी भरने व दो सौ फूट के लगभग मरम्मति कार्य किया जाएगा. सड़क दुरुस्त करने की दिशा में कार्य की शुरु होने काे लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम व नगर आयुक्त के प्रति आभार जताया है. लोगों ने जिला प्रशासन से स्थाई समाधान की भी गुहार लगायी है. जनसरोकार के मद्देनजर डीएम राजीव रोशन के आदेश व नगर आयुक्त कुमार गौरव के निर्देश पर तत्काल टूटी सड़क की मरम्मति का कार्य शुरू हो गया है. कार्य स्थल का एइ सउद आलम व जेइ उदयनाथ झा ने मुआयना किया. जरूरी निर्देश भी दिया. बता दें कि गत आठ अगस्त को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम राजीव रौशन ने इस बावत नगर आयुक्त ने आदेश दिया था. इस आलोक में नगर आयुक्त कुमार गौरव ने अभियंताओं को नौ अगस्त को स्थल पर भेज जांच कराई थी. लक्ष्मीसागर मुखियाजी पोखर के किनारे बनी कंक्रीट सड़क का उत्तरी हिस्सा पानी में समा गया था. इससे हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया. सड़क का निर्माण साल 2018 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्माण हुआ था. निर्माण के छह माह बाद से ही सड़क के नीचे से मिट्टी तालाब में गिरने लगी थी. समय पर देखरेख व मरम्मति के अभाव में अंततः सड़क टूट गयी. चार पहिया वाहनों का आवागमन ठप पड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है