तीन साल से नहीं गयी स्कूल, मिला 4.32 लाख वेतन
प्रावि तेनुआ की शिक्षिका सुप्रीति कुमारी पर शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की गयी है
गौड़ाबौराम .प्रावि तेनुआ की शिक्षिका सुप्रीति कुमारी पर शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की गयी है. शिक्षिका का नियोजन रद्द करते हुए बिना कार्य के ही वेतन के रूप में प्राप्त की गयी राशि पर नीलाम वाद पत्र दायर करने के लिए नियोजन इकाई को लिखा गया है. मालूम हो कि शिक्षिका के अनुपस्थिति रहने को लेकर आरटीआइ से जानकारी इकट्ठा कर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार झा ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की थी. इस बावत विभाग ने जांच में पाया कि शिक्षिका 12 अप्रैल 2021 से ही अनुपस्थित रहते हुए चार लाख 32 हजार 638 रुपये सरकारी वेतन का लाभ ले लिया है. बिना उपस्थिति के विभाग द्वारा किया गया भुगतान, लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर बिना उपस्थिति के भुगतान होने के संबंध में पूछने पर बीइओ आशानंद हाजरा ने बताया कि यह पूर्व का मामला है. इसपर वरीय अधिकारी के आदेश के आलोक में पंचायत नियोजन इकाई को दो दिनों के अंदर कार्रवाई से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है