अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा
मुंबई में कामकाज करने वाले परदेसियों को दीपावली व छठ पर घर आने में मुश्किल होगी. दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई रूट पर सर्विस देने वाला एकलौता विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने यात्रियों की समस्या को बढ़ा दी है. दीपावली से पहले ही इस रूट पर कंपनी ने सीधी विमान सेवा रद्द कर दी है. 27 अक्तूबर से कंपनी डाइरेक्ट उड़ान सेवा के लिये बुकिंग बंद कर दी है. इससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इस स्थिति में यात्रियों को दरभंगा पहुंचने में दिक्कत होगी. मुंबई रूट पर दूसरे विमानन कंपनी का सर्विस नहीं है.कनेक्टिंग सर्विस के लिये देना होगा 21 हजार रुपये
मुंबई से दरभंगा आने वाले यात्रियों के लिये कनेक्टिंग फ्लाइट सेवा एक मात्र विकल्प रह गया है. यात्रियों को भाया दिल्ली आना होगा. पैसेंजरों को दिल्ली हवाई अड्डा पर करीब चार घंटे वक्त बिताना पड़ेगा. यात्रा में करीब सात घंटे लगेंगे. वर्तमान में दो से ढाई घंंटे में लोग आते-जाते हैं. 27 अक्तूबर को एक टिकट के लिये यात्रियों को 21 हजार से अधिक किराया देना होगा. भाया दिल्ली होकर दरभंगा पहुंचने वाले यात्रियों को सुबह 07.20 बजे मुंबई से फ्लाइट लेनी होगी. विमान सुबह 09.30 बजे दिल्ली पहुंचेगा. वहां से दरभंगा आने के लिये यात्रियों को एयरपोर्ट पर चार घंटे बिताने होंगे. दोपहर 01.30 बजे दरभंगा के लिये फ्लाइट रवाना होगी, जो दोपहर 03.10 बजे यहां पहुंच जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है