दरभंगा. डिजिलॉकर पर छात्रों का मूल डिग्री अपलोड करने में लनामिवि पूरे प्रदेश में अव्वल आने का दावा किया है. बताया जाता है कि स्नातक सत्र 2019-22 और 2020-2023 के मूल प्रमाणपत्रों को डिजिलॉकर पर अपलोड किया गया है. अब तक कुल 221226 डिग्रियांं अपलोड की गयी है. इसके अलावा एक लाख सात हजार एबीसी आइडी छात्रों द्वारा जेनरेट की गयी है. सत्र 2023-2027 के छात्रों के लिए अपने एबीसी, एपीएएआर आइडी बनाना अनिवार्य है. बताया गया है कि सत्र 2017-20 और 2018-21 की डिग्री जल्द डिजिलॉकर पर अपलोड कर दी जायेगी. स्नातकोत्तर सत्र 2017-2019 के कला और वाणिज्य बैच का मूल डिग्री डिजिलॉकर पर अपलोड हो गया है, जबकि विज्ञान संकाय की डिग्रियांं अपलोड करने की प्रक्रिया जारी है. सत्र 2018-20 स्नातकोत्तर की मूल डिग्रियांं भी शीघ्र अपलोड की जायेगी. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्नातकोत्तर सत्र 2019-21, 2020-22 एवं 2021-23 की डिग्रियांं, राज भवन, पटना से डीम्ड डेट प्राप्त होने के बाद अपलोड की जायेगी. स्नातक सत्र 2023-27 के क्रेडिट वाले मार्कशीट विद्यार्थियों द्वारा अपने एबीसी एपीएएआर पर आइडी बना लेने के उपरांत डिजिलॉकर पर अपलोड होगा. इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ ज्या हैदर, नैड सेल के सदस्यों, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा आदि को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है