23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा से अब दिल्ली के लिए डेली उड़ान भरेंगे चार विमान

दिल्ली के लिए दरभंगा हवाई अड्डा से अब डेली चार विमान उड़ान भरेंगे. अगले माह से इस रूट पर चार विमानों की आवाजाही प्रारंभ हो जायेगी.

दरभंगा. दिल्ली के लिए दरभंगा हवाई अड्डा से अब डेली चार विमान उड़ान भरेंगे. अगले माह से इस रूट पर चार विमानों की आवाजाही प्रारंभ हो जायेगी. इस मार्ग पर तीन एयरलाइंस को स्लॉट मिला है. इसमें दो कंपनी नई है. पूर्व से स्पाइस जेट की सर्विस इस रूट पर है. नये विमानन कंपनी आकासा के बाद अब इंडिगो को स्लॉट दिया गया है. विभाग की ओर से नयी उड़ान सेवा को लेकर पहल शुरू की जा रही है. विदित हो कि वर्तमान समय में दिल्ली रूट पर दो विमानों की आवाजाही होती है. इसके अलावा मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद मार्ग पर एक-एक विमान आ-जा रहे हैं. चार जोड़ी विमानों के दिल्ली रूट पर आवागमन प्रारंभ होने पर टिकट का दाम कम होने की लोग उम्मीद जता रह है. बता दें कि यात्रियों का दबाव अधिक रहने के कारण इस रूट का किराया हाइ रहता है. आठ नवम्बर 2020 को दरभंगा हवाई अड्डे से यात्री सुविधा बहाल हुई थी. यहां से दिल्ली, मुम्बई व बैंगलुरु के लिए सीधी विमान सेवा प्रारंभ की गयी. दिल्ली रूट पर सर्वाधिक यात्री होने से लोगों को महंगा किराया चुकाना पड़ता है. विमानों की संख्या बढ़ने से एयरलाइंस के बीच प्रतिस्पर्धा होगी. इसका लाभ पैसेंजरों को मिलेगा. यात्री किराया कम होने की संभावना है. वर्तमान में दिल्ली रूट पर किराया 12 हजार रुपये के पार पहुंच गया है. 28 अप्रैल की फ्लाइट में टिकट के लिए 12648 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है. इंडिगो मैनेजर पायल ने बताया कि दिल्ली रूट पर विमान सेवा संचालन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है. आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें