दिल्ली मोड़ में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, फंस गये ऊपरी तल के कई परिवार

दिल्ली मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट में मंगलवार को दोपहर में भीषण आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:08 PM

दरभंगा/सदर. दिल्ली मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट में मंगलवार को दोपहर में भीषण आग लग गयी. इससे काफी देर तक अफरातफरी मची रही. अपार्टमेंट में धुआं भर जाने से ऊपरी तल पर कई परिवार फंस गये. फायर बिग्रेड व पुलिस की टीम ने पहुंचकर लोगों को सकुशल बाहर निकाला. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोग आग से जख्मी भी हुए हैं, लेकिन सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. समाचार प्रेषण तक अपार्टमेंट के बाहर में आग पर काबू पा लिया गया था. घर के अंदर के आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार सी ब्लॉक में आग लगी थी. आग किस वजह से लगी, यह पता नहीं चल सका था, लेकिन वहां लकड़ी काफी मात्रा में रखी हुई थी. लोगों का कहना था कि शायद मजदूर खाना बना रहा था, उसी से आग लग गयी. बताया कि इस अपार्टमेंट में आठ परिवार रहते हैं. अपार्टमेंट में इतना धुआं था कि लोगों का दम घुटने लगा. नीचे वाले फ्लोर से इतना धुआं उठ रहा था कि उपर वाले फ्लैट के लोग भी फंस गये. आनन-फानन में सीढ़ी लगा खिड़की के रास्ते लोगों को पीठ पर लादकर बाहर सकुशल निकाला गया. बाहर निकलने के बाद अंदर फंसे लोगों की जान में जान लौटी. अपार्टमेंट में रहने वाले कई लोग उस समय अपने-अपने ऑफिस व कार्यस्थल पर थे. सूचना मिलते ही दौड़ते हुए अपार्टमेंट पहुंचे. नीतेश झा ने बताया कि वे ऑफिस में थे. सूचना मिलते ही अपार्टमेंट पहुंचे. बच्चे व परिवार के सदस्य फंसे हुए थे. सभी को बचाने के प्रयास में वे भी फंस गये. हालांकि अग्निशमन विभाग के कर्मियों के प्रयास से सभी लोग सकुशल निकल गये. अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोग काफी नर्वस थे. आग लगने की सूचना मिलते ही जिला अग्निश्मन की टीम वहां पहुंची. टीम के सदस्यों ने रेस्क्यू कर कई लोगों को बाहर निकाला जिला अग्निश्मन पदाधिकारी अनिरुद्व प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निश्मन की टीम पहुुंच गयी. लगभग 15 लोगों को रेसक्यू कर बाहर निकाला गया है. उन्होंने बताया कि एक 15 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया था. उसके दोनों हाथ आंशिक रूप से जल गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version