Darbhanga News: मुंबई के बाद अब दिल्ली रूट पर इंडिगो की सीधी विमान सेवा 12 दिसंबर से
Darbhanga News:लंबे इंतजार के बाद सबसे व्यस्त रूट दिल्ली व मुंबई में इकलौते विमानन कंपनी स्पाइसजेट का एकाधिकार समाप्त हो गया है.
Darbhanga News: दरभंगा. लंबे इंतजार के बाद सबसे व्यस्त रूट दिल्ली व मुंबई में इकलौते विमानन कंपनी स्पाइसजेट का एकाधिकार समाप्त हो गया है. इन दोनों महानगरों के लिए अब इंडिगो भी नॉन स्टॉप सेवा देगा. एक दिसंबर से मुंबई रूट पर इस कंपनी का विमान उड़ान भड़ेगा. इसके लिये बुकिंग शुरू हो चुकी है. वहीं दिल्ली रूट पर 12 दिसंबर से सेवा दी जायेगी. इसके लिये आरक्षण की सुविधा 30 अक्तूबर से प्रारंभ कर दी गयी है. दिल्ली रूट पर रोज विमान का सर्विस होगा. जहाज दोपहर 02.20 बजे दिल्ली से दरभंगा के लिए रवाना होगा. एक घंटा 45 मिनट बाद शाम 04.05 बजे फ्लाइट दरभंगा हवाई अड्डा पर लैंड करेगी. यात्री किराया 4903 रुपये है. विमान शाम 04.45 बजे दरभंगा से रवाना होगा. दो घंटे पांच मिनट बाद शाम 06.50 बजे विमान दिल्ली पहुंच जायेगा. एक टिकट का दाम 5437 रुपये रखा गया है. विदित हो कि इसके पूर्व इकलौता विमानन कंपनी स्पाइसजेट इन दोनों रूटों पर सीधी विमान सेवा दे रहा था. दूसरी कंपनी के आने से यात्रियों को किफायती दर में टिकट मिलने की उम्मीद है.
मुंबई से दरभंगा के लिए सुबह 10.15 बजे फ्लाइट
एक दिसंबर से इंडिगो की ओर से मुंबई रूट पर सीधी विमान सेवा मिलेगी. मुंबई से दरभंगा के लिये विमान सुबह 10.15 रवाना होगा. दो घंटा 30 मिनट बाद फ्लाइट दोपहर 12.45 बजे फ्लाइट दरभंगा में लैंड करेगा. यात्री किराया 5547 रुपये है. वहीं दोपहर 1.15 बजे जहाज दरभंगा से रवाना होकर शाम 4.10 बजे वहां पहुंच जाएगा. यात्रा में दो घंटा 55 मिनट लगेगा. 30 अक्तूबर को यात्री किराया 6147 रुपये है. फिलहाल मुंबई रूट पर इंडिगो का सर्विस सप्ताह में चार दिन होगा. रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार के लिये बुकिंग हो रही है.
सांसद संजय कुमार झा की मेहनत ला रही रंग
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा ने पिछले दिनों इंडिगो के स्पेशल डायरेक्टर आरके सिंह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ानें विशेषकर मुंबइ तथा दिल्ली से शुरू करने से समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की थी. वहीं दरभंगा एयरपोर्ट के विकास के लिए संजय झा पिछले महीने ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की थी. राज्यसभा सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन में यात्रियों को हो रही परेशानियों को दूर करने, इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने और रनवे के विस्तार की आवश्यकता के संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को ज्ञापन दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है