दो दिन बाद दिल्ली रूट पर सामान्य हुई विमान सेवा

दरभंगा एयरपोर्ट से दो दिनों के बाद दिल्ली रूट पर विमान सेवा का संचालन सामान्य हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 4:55 PM

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से दो दिनों के बाद दिल्ली रूट पर विमान सेवा का संचालन सामान्य हुआ. बुधवार को दिल्ली के लिये चार विमानों का आवागमन हुआ. सोमवार व मंगलवार को दिल्ली के लिये एक जोड़ी फ्लाइट का संचालन किया गया. यहां से 10 के बजाय आठ विमान का आवागमन हुआ. एक जोड़ी जहाज का परिचालन ठप होने से यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. विभाग की ओर से रोजाना दिल्ली के लिए दो जोड़ी फ्लाइट के संचालन का शेड्यूल जारी है. मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिये एक- एक विमान सेवा है. दरभंगा से रोजाना विमानों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं. इसे लेकर यात्रियों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार शाम को दिल्ली जाने वाला विमान दो घंटे लेट था. फ्लाइट संख्या एसजी 8496 का नियत समय दोपहर 3.45 बजे है, लेकिन विमान शाम 05.43 बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. दरभंगा एयरपोर्ट से बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर जहाज का आना- जाना हुआ. इसमें दिल्ली के लिये दो जोड़ी विमान सेवा शामिल है. आज यहां से 10 विमानों में कुल 1426 यात्रियों ने सफर किया. मंगलवार को कुल आठ फ्लाइटों में 1097 पैसेंजरों ने सफर किया था. विमान की संख्या बढ़ने से यात्रियों की संख्या में 400 अधिक का इजाफा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version