Darbhanga News : कोलकाता, हैदराबाद एवं दिल्ली रूट पर विमानों ने विलंब से भरी उड़ान

Darbhanga News : दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की लेटलतीफी रविवार को भी जारी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:29 PM

Darbhanga News : दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की लेटलतीफी रविवार को भी जारी रही. जानकारी के अनुसार आज अधिकांश रूटों पर यह स्थिति रही. विमानों का परिचालन करीब एक घंटा देरी से हुआ. कोलकाता जाने वाला विमान दोपहर 12.35 के बजाय दोपहर 01. 36 बजे रवाना हुआ. दिल्ली रूट पर फ्लाइट एक घंटा लेट से दोपहर 1.30 के स्थान पर दोपहर 2.18 बजे यात्रियों को लेकर विदा हुआ. यही स्थिति हैदराबाद रूट पर भी रही. जहाज दोपहर 2.55 के बदले 3.56 बजे दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरा. इससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. विदित हो कि यात्रियों को रोजाना इस समस्या से जूझना पड़ता है. इसे लेकर रोजाना यात्री व कर्मियों के बीच नोकझोंक होती है.

Darbhanga News : विमान के अभाव में हो रही है समस्या

जानकारी के अनुसार दिल्ली रूट पर सर्वाधिक पैसेंजर हैं. इस कारण विमानन कंपनी दो जोड़ी फ्लाइट संचालित करने की बात कहता है, लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया जाता है. विगत दो दिनों से इस रूट पर दो जोड़ी के बजाय एक ही जोड़ी उड़ान सेवा संचालित की जा रही है. बताया जाता है कि विमान के अभाव में यह समस्या हो रही है. यात्रियों ने बताया कि एयरलांइस की ओर से दिल्ली रूट पर सीधी विमान सेवा को लेकर बुकिंग भी की जाती है, लेकिन बिना कोई जानकारी दिये फ्लाइट को कैंसिल कर दिया जाता है. इस कारण जरूरतमंद यात्रियों को मजबूरी में पटना से यात्रा करनी पड़ती है.

Next Article

Exit mobile version